लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर 'अब्बाजान' कहने के बाद अखिलेश यादव ने पलटवार किया था. अखिलेश यादव के इस पलटवार के बाद यूपी सरकार में प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अब अखिलेश यादव से सवाल किया कि उन्हें अब्बा शब्द से आपत्ति क्यों है? सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि अब्बा शब्द तो उर्दू का शब्द है फिर उन्हें इससे इतनी नफरत क्यों है. उन्हें इसका जवाब देना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव को अब्बा जान कहा था. जिसके बाद अखिलेश यादव ने पलटवार किया था. इसके बाद सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपना बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अब्बा तो उर्दू का मीठा शब्द है, आखिर इससे उन्हें नफरत क्यों है.
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार (Yogi Government) पर जोरदार हमला बोला था. अखिलेश यादव ने कहा था मुख्यमंत्री योगी को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए. मैंने उनका इंटरव्यू सुना है. अगर वह हमारे पिताजी के लिए कुछ कह रहे हैं तो तैयार रहें, मैं आपके पिताजी के लिए भी कुछ कह दूंगा.