लखनऊ : जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. समाधान दिवस का आयोजन बक्शी का तालाब तहसील में किया गया. जिलाधिकारी ने सभी जनदीय अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें.
इस दौरान ग्राम कठवारा निवासियों ने जिलाधिकारी को बताया कि दो वर्ष से उनके पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है. इस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी बीकेटी व डीसी मनरेगा को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा एडीओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.
संबंधित अधिकारियों को दिए गए निस्तारण के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का निस्तारण करना सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है. जन समस्याओं का निस्तारण सकारात्मक, प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से होना चाहिए. कहा कि सभी प्राप्त प्रकरणों को 10 दिवस के अंदर निस्तारित करें. निस्तारित किए गए प्रकरणों का विभागीय उच्चाधिकारी द्वारा 18-19 अगस्त तक आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जाए.
सुरेंद्र सिंह निवासी, वहारगांव, महोना के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने स्थलीय जांच कर रिपोर्ट शाम चार बजे तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि समय-समय पर उर्वरक की उपलब्धता के लिए दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाए ताकि चोर बाजारी को रोक लगाई जा सके.
ग्राम समाज की ज़मीन पर कब्जे की शिकायत
तहसील दिवस में राम प्रकाश सिंह ने बताया कि रूद्राक्ष डेपेलपर्स प्रा.लि. ने जंगल के नाम दर्ज भूमि, नाली, चकमार्ग, ग्राम समाज की भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. रमेश पुत्र बच्चूलाल निवासी चौगवां ने आवासीय भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने, जितेंद्र कुमार निवासी बसहा कुर्सी रोड ने विकलांग पेंशन स्वीकृत किए जाने, सेरेश चंद्र पुत्र सुक्खा निवासी खेरिया चौगवां ने खतौनी पर गलत गाटा संख्या दर्ज किए जाने की शिकायतें आईं.
यह भी पढ़ें : शाबाश 'नीरज' शाबाश! भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल
इसके अलावा शाहवान अली पुत्र कल्लू निवासी पारा ने भूमि पर कब्जा दिलाने, रामगोपाल व चंद्रपाल पुत्र मिश्रीलाल ग्राम बरगदी मगठ ने भूमि की पैमाइस कराने, सुशीन कुमार लोधी निवासी- भैसामउ ने हैंडपंप रिबोर कराने, गंगा प्रसाद शुक्ल पुत्र स्व. मंगली प्रसाद निवासी-कोटवा नगर पंचायत बीकेटी ने पेंशन स्वीकृत करने, गुलाब चंद्र मौर्या पुत्र जंगली ने वृद्वावस्था पेंशन दिलाने, कोमल चौधरी पुत्री आनंद कुमार निवासी-चत्तुरपुर कुमरहवां ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति दिलाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
बाटिका में किया गया पौधारोपण
जिलाधिकारी ने शनिवार को समाधान दिवस के बाद तहसील प्रांगण में स्थित बटिका में पौधारोपण किया. जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए फलदार एवं औषधि को वृक्षारोपण करना होगा. जिलाधिकारी ने कोविड-19 से प्रभावित मृतक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पुत्र अखण्ड वीर सिंह को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
पांचों तहसीलों में आए 880 प्रकरण
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की पांचों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किए गए. संपूर्ण समाधान दिवसों में कुल 880 प्रकरण प्राप्त हुए. इसमें से 40 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया. शेष प्रकरणों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिए गए. कहा गया कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करा दिया जाए.
संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर में 71 प्रकरण प्राप्त हुए. तहसील मलिहाबाद में 133 में से 05 प्रकरण का निस्तारण, तहसील बीकेटी में 333 में से 13 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मोहनलालगंज में 188 में से 5 प्रकरण का निस्तारण व तहसील सरोजनीनगर में 155 मे से 17 प्रकरण का निस्तारण किया गया.
शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को उपलब्ध करा दिए गए. संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस 151, राजस्व 433, विकास 109, शिक्षा 08, समाज कल्याण 29, चिकित्सा 02 तथा अन्य 148 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है.