लखनऊ/प्रयागराज : राजधानी में धनतेरस त्योहार को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक दिखाई दे रही है. अमीनाबाद बाजार, चौक सर्राफा बाजार, सदर बाजार, भूतनाथ मार्केट, लेखराज मार्केट, निशातगंज सहित सभी बाजारों में भीड़ दिखाई दे रही है. लोग सोना चांदी से लेकर बर्तनों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
बाजारों में सुबह से ही होने लगी भीड़ : पांच दिनों तक लगातार चलने वाले दीपावली पर्व की शुरुआत आज धनतेरस के दिन से हो रही है. धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है. खरीदारी के लिए शहर की सभी बाजारें सजाई गई हैं. लोग सोना चांदी के आभूषणों से लेकर बर्तनों की खूब खरीदारी कर रहे हैं. बाजारों में खरीदारों की भीड़ है. सुबह से ही लोग खरीदारी कर रहे हैं.
सर्राफा बाजार में रौनक : आज धनतेरस के दिन सर्राफा बाजार में रौनक दिखाई दे रही है. लोग सोने और चांदी से बने हुए आभूषणों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. अनुमान के अनुसार, अभी शाम 7 बजे तक 27 किलो सोना और चांदी के आभूषण बेचे जा चुके हैं. सर्राफा कारोबारी का कहना है कि बाजार बंद होने तक 50 KG सोना चांदी के आभूषण बिकने की उम्मीद है. सर्राफा कारोबारी आदीश जैन ने 'बताया कि अनुमान के अनुसार, चौक, अमीनाबाद, निशातगंज, महानगर, लेखराज मार्केट, भूतनाथ बाजार इन सभी बाजारों में अभी तक 27 kg सोना और चांदी बेचा जा चुका है, जबकि देर रात 50 लाख तक बिकने की उम्मीद है.'
तांबा और पीतल के बर्तनों की खूब बड़ी डिमांड : यहियागंज बर्तन कारोबारी हरिश्चंद्र अग्रवाल का कहना है कि 'बर्तन बाजार में सुबह 10:00 बजे से ही रौनक दिखाई दे रही है. खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ है. बर्तन बाजार में इस बार लोगों का रुझान तांबे और पीतल से बने हुए बर्तनों की तरफ बढ़ा है. सबसे ज्यादा स्टील के बने हुए बर्तनों की बिक्री हो रही है. ग्राहक उसे पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अनुमान के अनुसार, अभी तक 6 से 7 करोड़ रुपए की बिक्री हो चुकी है. बाजार बंद होते-होते इन बर्तनों की बिक्री 10 करोड़ के आसपास की उम्मीद जताई जा रही है. महिला कारोबारी प्रीति अग्रवाल ने बताया कि 'इस बार बर्तन बाजार में गोल्ड प्लेटेड बर्तन भी आए हुए हैं. इन बर्तनों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ है.'
मोबाइल के प्रति लोगों का बड़ा रुझान : इलेक्ट्रॉनिक बाजार के कारोबारी मनु अग्रवाल ने बताया कि 'इस बार बाजार में गैजेट की भी खूब बिक्री हुई है. नए फीचर्स के मोबाइल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. फाइनेंस की सुविधा होने से लोगों को काफी सहूलियत है. मोबाइल बाजार में सुबह से करीब 5 करोड़ की बिक्री हो चुकी है.'
पिछ्ले साल के मुकाबले 50 फीसदी बढ़ी बिक्री : प्रयागराज में दीपावली के मौके पर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. सिविल लाइंस में दो पहिया वाहन का शोरूम के मालिक आकाश गुप्ता कहते हैं कि इस बार दीपावली पर वाहनों की बिक्री पिछ्ले साल के मुकाबले 50 फीसदी अधिक बढ़ गयी है. इस बार पेट्रोल, डीज़ल वाली कार बाइक के साथ ही इलेक्ट्रिक कार बाइक भी खरीद रहे हैं. धनतेरस से लेकर दीपावली के पर्व के दिन बाइक और चार पहिया वाहन खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. इस दौरान लोग इलेक्ट्रिक कार और बाइक को खरीदने को भी प्राथमिकता दे रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पहुंचे लोगों का कहना है कि पेट्रोल, डीजल के अलावा इन दिनों सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन दे रही है, जिस कारण वो लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.