लखनऊ: कोरोना संक्रमण ने हर एक सेक्टर को प्रभावित किया है. फिल्म जगत पर भी इसका बड़ा असर देखने को मिला है. हालांकि अब दोबारा से सब कुछ धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है. वहीं फिल्म जगत से जुड़े हुए कलाकारों का काम भी पटरी पर आने लगा है. इसके साथ राजधानी लखनऊ के ओमेक्स-2 गोमती नगर विस्तार में स्थित एंटरटेनमेंट हब में हिंदी फीचर फिल्म-9 फ्लोर का मुहूर्त शूटिंग शुरू हो गया है. शूटिंग शेड्यूल लखनऊ में 10 दिन चलेगा. इस फिल्म में अधिकतर यूपी से जुड़े छोटे कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया है. इस अवसर के साथ उभरते हुए छोटे कलाकारों को रोजगार भी मिल रहा है.
9th फ्लोर की शूटिंग शुरू
आपको बताते चलें कि यह फिल्म हॉरर हिंदी फीचर फिल्म पर आधारित है, जिसमें एक सस्पेंस रखा गया है. बिल्डिंग के 9th फ्लोर पर एक लड़की रहती है, जिसे लोग न जाने क्या-क्या समझते हैं. उसके आधार पर यह फिल्म बनाई गई है. बेसिकली यह फिल्म उत्तर प्रदेश में उभरते हुये नए युवा कलाकारों को देखते हुए बनाई गई है, जिसकी लागत करीब 1 करोड़ है. इस फिल्म में आधे से अधिक लोग यूपी से जुड़े हुए हैं, जिन्हें फिल्म जगत में रोजगार का अवसर प्रदान हुआ है.
फिल्म डायरेक्टर ने कहा
फिल्म डायरेक्टर अजीज छापरा का कहना है कि लखनऊ में बेहद ही खूबसूरत लोकेशन है. इस लोकेशन के हिसाब से मेरा मानना है कि यहां पर अन्य डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी फिल्म की शूटिंग कराएं, जिससे सिनेमा जगत में लखनऊ की अपनी एक पहचान बन सके. यहां की चीजें दिखाई जा सकें. अधिकतर लोग फिल्म की शूटिंग करने के लिए मुंबई या हैदराबाद की लोकेशन चुनते हैं, लेकिन लखनऊ में भी बेहद खूबसूरत लोकेशन हैं, जहां फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है. अजीज छापरा का कहना है कि प्रदेश सरकार भी फिल्म जगत में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास कर रही है.