ETV Bharat / state

'बीजेपी के नकली हिंदुत्ववाद के खिलाफ असली सोच वाली शिवसेना लड़ेगी चुनाव' - ठाकुर अनिल सिंह - शिवसेना का बीजेपी पर वार

यूपी विधानसभा चुनाव में शिवसेना उतारेगी प्रत्याशी. महाराष्ट्र के रास्ते पर चलकर यूपी में बीजेपी को मात देने की फिराक में शिवसेना.

शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह
शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 10:30 PM IST

लखनऊ : यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में राजनीतिक पार्टियों ने मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है. सभी दल अपने-अपने पाले में जनता को लाने की कोशिशों में जुटे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश में चुनावी जंग और भी रोमांचक हो सकती है. यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधानसभा चुनाव में मथुरा, अयोध्या या गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गईं हैं. इस चुनावी समर में शिवसेना का महत्वपूर्ण बयान आया है.

शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि सीएम योगी जिस सीट से चुनाव लड़ेंगे, शिवसेना उस सीट पर विपक्ष में मजबूत प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि जहां से कैबिनेट मंत्री चुनाव लड़ेंगे, वहां भी शिवसैनिक उन्हें टक्कर देगे. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का नकली राष्ट्रवाद और हिंदुत्ववाद चुनाव में सामने आएगा. ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव में पता चलेगा शिवसेना असली हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी पार्टी है या बीजेपी. उन्होंने कहा कि चुनाव में असली हिंदुत्व और नकली हिंदुत्व की टक्कर होगी.

शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह


इसे पढ़ें- Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी को हराने की फिराक में शिवसेना

यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार हैं. इस बार यूपी में चुनावी जंग और भी रोमांचक हो सकती है. वजह यह है कि यूपी में दो प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. इसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शामिल व बीजेपी से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हैं.

इसी बीच शिवसेना भी यूपी में बड़ा दांव खेलने के मूड में है. महाराष्ट्र की तर्ज पर शिवसेना यूपी में कांग्रेस से गठबंधन करके बीजेपी को हराने की फिराक में है. शिवसेना के नेताओं का कहना है, कि अगर कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा तो भी शिवसेना चुनाव लड़ेगी. आगामी चुनाव में शिवसेना मजबूती से बीजेपी के खिलाफ ताकत दिखाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में राजनीतिक पार्टियों ने मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है. सभी दल अपने-अपने पाले में जनता को लाने की कोशिशों में जुटे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश में चुनावी जंग और भी रोमांचक हो सकती है. यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधानसभा चुनाव में मथुरा, अयोध्या या गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गईं हैं. इस चुनावी समर में शिवसेना का महत्वपूर्ण बयान आया है.

शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि सीएम योगी जिस सीट से चुनाव लड़ेंगे, शिवसेना उस सीट पर विपक्ष में मजबूत प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि जहां से कैबिनेट मंत्री चुनाव लड़ेंगे, वहां भी शिवसैनिक उन्हें टक्कर देगे. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का नकली राष्ट्रवाद और हिंदुत्ववाद चुनाव में सामने आएगा. ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव में पता चलेगा शिवसेना असली हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी पार्टी है या बीजेपी. उन्होंने कहा कि चुनाव में असली हिंदुत्व और नकली हिंदुत्व की टक्कर होगी.

शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह


इसे पढ़ें- Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी को हराने की फिराक में शिवसेना

यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार हैं. इस बार यूपी में चुनावी जंग और भी रोमांचक हो सकती है. वजह यह है कि यूपी में दो प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. इसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शामिल व बीजेपी से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हैं.

इसी बीच शिवसेना भी यूपी में बड़ा दांव खेलने के मूड में है. महाराष्ट्र की तर्ज पर शिवसेना यूपी में कांग्रेस से गठबंधन करके बीजेपी को हराने की फिराक में है. शिवसेना के नेताओं का कहना है, कि अगर कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा तो भी शिवसेना चुनाव लड़ेगी. आगामी चुनाव में शिवसेना मजबूती से बीजेपी के खिलाफ ताकत दिखाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 9, 2022, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.