लखनऊ: कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं पर हमले की खबर सामने आने के बाद प्रसपा के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए नाराजगी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीड़ितों की सेवा में लगे चिकित्साकर्मियों, पुलिस के जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों और विभिन्न संस्थाओं के स्वयंसेवकों पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है. इसी के साथ उन्होंने कोविड-19 से जंग लड़ रहे योद्धाओं पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
-
कोविड-19 से जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ितों की सेवा में लगे चिकित्साकर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही पुलिस के जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं के स्वयंसेवकों पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जानी चाहिए।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोविड-19 से जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ितों की सेवा में लगे चिकित्साकर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही पुलिस के जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं के स्वयंसेवकों पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जानी चाहिए।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) April 3, 2020कोविड-19 से जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ितों की सेवा में लगे चिकित्साकर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही पुलिस के जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं के स्वयंसेवकों पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जानी चाहिए।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) April 3, 2020
इसे भी पढ़ें- CM योगी का आदेश, गाजियाबाद में क्वारंटाइन बदतमीज मरीजों पर लगेगी रासुका
दरअसल, अलीगढ़ जिले में नमाज की सूचना पर भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने किसी तहर अपनी जान बचाई. वहीं मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.