ETV Bharat / state

शिवपाल यादव ने लिखा सीएम योगी को पत्र, सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान को बताया उपेक्षा का शिकार - सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीजों के प्रति बरती जाने वाली लापरवाही, उदासीनता, चिकित्सा केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

शिवपाल यादव.
शिवपाल यादव.
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:06 PM IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ, चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने इटावा के सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान जोकि कोविड केंद्र भी है. उसे उपेक्षा का शिकार बताया है.

शिवपाल यादव का ट्वीट.
शिवपाल यादव का ट्वीट.

शिवपाल यादव ने बताया कि सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में संक्रमण काल में उपयोगी रेमडेसिविर इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं है. साथ ही संस्थान में सैनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट के अलावा दवाइयां भी प्राप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में जहां चिकित्सकों व कर्मचारियों के लिए संक्रमण का जोखिम है. वहीं केंद्र का संचालन करना भी मुश्किल हो गया है.

रिपोर्ट आने में लग रहा 5 से 6 दिन
शिवपाल सिंह यादव ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना की जांच रिपोर्ट आने में 5 से 6 दिन का समय लग रहा है. साफ-सफाई की स्थिति भी बहुत खराब है. तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ही मरीजों का देखभाल कर रहे हैं. शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता का विषय है. अगर प्रदेश में संक्रमण महानगरों की सरहदों से आगे बढ़कर गांव की तरफ जाता है तो यह काफी भयावह होगा.

इसे भी पढे़ं- कोरोना संकट: बैंकों में कामकाज की बदली टाइमिंग

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ, चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने इटावा के सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान जोकि कोविड केंद्र भी है. उसे उपेक्षा का शिकार बताया है.

शिवपाल यादव का ट्वीट.
शिवपाल यादव का ट्वीट.

शिवपाल यादव ने बताया कि सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में संक्रमण काल में उपयोगी रेमडेसिविर इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं है. साथ ही संस्थान में सैनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट के अलावा दवाइयां भी प्राप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में जहां चिकित्सकों व कर्मचारियों के लिए संक्रमण का जोखिम है. वहीं केंद्र का संचालन करना भी मुश्किल हो गया है.

रिपोर्ट आने में लग रहा 5 से 6 दिन
शिवपाल सिंह यादव ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना की जांच रिपोर्ट आने में 5 से 6 दिन का समय लग रहा है. साफ-सफाई की स्थिति भी बहुत खराब है. तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ही मरीजों का देखभाल कर रहे हैं. शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता का विषय है. अगर प्रदेश में संक्रमण महानगरों की सरहदों से आगे बढ़कर गांव की तरफ जाता है तो यह काफी भयावह होगा.

इसे भी पढे़ं- कोरोना संकट: बैंकों में कामकाज की बदली टाइमिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.