ETV Bharat / state

यूपी में लागू करेंगे दिल्ली मॉडल: शिवचरण गोयल

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:59 PM IST

दिल्ली की मोती नगर विधानसभा सीट से विधायक शिवचरण गोयल मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले राधा कृष्ण खेड़ा गांव पहुंचे. वहां पर ईटीवी ने उनसे आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव के संबंध में बात की.

विधायक शिवचरण गोयल
विधायक शिवचरण गोयल

लखनऊ: दिल्ली की मोती नगर विधानसभा सीट से आप के विधायक शिवचरण गोयल मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले राधा कृष्ण खेड़ा गांव पहुंचे. आम आदमी पार्टी लगातार पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेशभर में जनसभाएं कर अपने जनाधार को मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

विधायक शिवचरण गोयल से ईटीवी भारत की खास बात-चीत
जनसभा कर रही आप

आम आदमी पार्टी के विधायक शिवचरण गोयल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में दिल्ली का विकास मॉडल लागू करेगी. आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में जगह-जगह जनसभाएं कर लोगों को जोड़ रही है.

'हमने काम करके दिखाया'

विधायक ने बताया कि जिस वक्त हमारी पार्टी बनी, उस वक्त हमारा कोई जनाधार नहीं था. जनता ने हमें मौका दिया और हमने काम करके दिखाया. आज पूरे देश में अगर कहीं भी डेवलपमेंट की बात होती है तो लोगों के जुबान पर दिल्ली के विकास मॉडल का ही नाम रहता है. केंद्र और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को सिर्फ मायूसी ही हाथ लगी है. हम उत्तर प्रदेश में डेवलपमेंट के नाम पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी.

'कानून व्यवस्था बदहाल'

कानून व्यवस्था के बारे में बात करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उत्तर प्रदेश में आए दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं. इसके लिए प्रदेश सरकार के ही नेता और विधायक जिम्मेदार हैं.

किसानों के लिए किया काम

विधायक ने किसान आंदोलन पर बात करते हुए कहा कि हम पहले दिन से ही किसान आंदोलन के समर्थन और किसानों के साथ हैं. हमने कृषि कानून न लागू करने की बात कही, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई. दिल्ली में किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी विधायक ने बताया. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं, हमने उन्हें समय पर मुआवजा दिया है. आने वाले समय में किसानों को और भी बहुत कुछ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम जिस भी राज्य में अपनी सरकार बनाएंगे वहां दिल्ली डेवलपमेंट मॉडल को लागू करेंगे. विधायक ने बताया कि हम लगातार पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं और लोगों को जोड़ रहे हैं.

लखनऊ: दिल्ली की मोती नगर विधानसभा सीट से आप के विधायक शिवचरण गोयल मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले राधा कृष्ण खेड़ा गांव पहुंचे. आम आदमी पार्टी लगातार पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेशभर में जनसभाएं कर अपने जनाधार को मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

विधायक शिवचरण गोयल से ईटीवी भारत की खास बात-चीत
जनसभा कर रही आप

आम आदमी पार्टी के विधायक शिवचरण गोयल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में दिल्ली का विकास मॉडल लागू करेगी. आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में जगह-जगह जनसभाएं कर लोगों को जोड़ रही है.

'हमने काम करके दिखाया'

विधायक ने बताया कि जिस वक्त हमारी पार्टी बनी, उस वक्त हमारा कोई जनाधार नहीं था. जनता ने हमें मौका दिया और हमने काम करके दिखाया. आज पूरे देश में अगर कहीं भी डेवलपमेंट की बात होती है तो लोगों के जुबान पर दिल्ली के विकास मॉडल का ही नाम रहता है. केंद्र और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को सिर्फ मायूसी ही हाथ लगी है. हम उत्तर प्रदेश में डेवलपमेंट के नाम पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी.

'कानून व्यवस्था बदहाल'

कानून व्यवस्था के बारे में बात करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उत्तर प्रदेश में आए दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं. इसके लिए प्रदेश सरकार के ही नेता और विधायक जिम्मेदार हैं.

किसानों के लिए किया काम

विधायक ने किसान आंदोलन पर बात करते हुए कहा कि हम पहले दिन से ही किसान आंदोलन के समर्थन और किसानों के साथ हैं. हमने कृषि कानून न लागू करने की बात कही, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई. दिल्ली में किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी विधायक ने बताया. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं, हमने उन्हें समय पर मुआवजा दिया है. आने वाले समय में किसानों को और भी बहुत कुछ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम जिस भी राज्य में अपनी सरकार बनाएंगे वहां दिल्ली डेवलपमेंट मॉडल को लागू करेंगे. विधायक ने बताया कि हम लगातार पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं और लोगों को जोड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.