ETV Bharat / state

शाइन सिटी कंपनी पर लगा ठगी का आरोप, पूर्व सैनिक को ऐसे ठगा - लाखों की ठगी का आरोप

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाने में एक पूर्व सैनिक ने शाइन सिटी कंपनी के खिलाफा मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि वाराणसी में सस्ते प्लॉट दिलाने के नाम पर उनसे 3.68 लाख रुपये की ठगी की गई है.

गोमती नगर थाना
गोमती नगर थाना
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 8:35 PM IST

लखनऊ: शाइन सिटी कंपनी पर एक पूर्व सैनिक ने प्लॉट दिलवाने के नाम पर 3.68 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. अपने साथ हुई ठगी के संबंध में पीड़ित ने कंपनी मालिक सहित 17 लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

वाराणसी में लिए थे प्लाट
जानकारी के अनुसार, पटना के दानापुर इलाके में पूर्व सैनिक लालेंद्र कुमार सिंह परिवार के साथ रहते हैं. वर्ष 2018 में उनको गोमतीनगर स्थित शाइन सिटी कंपनी के बारे में पता चला था. कंपनी से संपर्क करने पर उनसे सस्ते दाम में प्लॉट दिलवाने की बात कही गई थी. पीड़ित ने कंपनी की वाराणसी में हो रही प्लॉटिंग में 3200 स्क्वायर फुट का एक प्लॉट बुक किया था.

3.68 लाख की ठगी
पूर्व सैनिक ने कंपनी को 3.68 लाख रुपये भुगतान किया था. कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि कंपनी का प्लॉट यूपी रेरा के तहत रजिस्टर्ड नहीं है. इस पर उन्होंने कंपनी के लोगों से अपने रुपये वापस मांगे तो वे टालमटोल करते रहे. 30 महीने बीतने के बाद भी उन्हें न तो प्लॉट मिला और न ही रुपये वापस हुए.

इन लोगों पर दर्ज हुई FIR
इस पर पूर्व सैनिक लालेंद्र कुमार सिंह ने डीजीपी को शिकायती पत्र भेजा है. अब इस मामले में गोमतीनगर पुलिस ने कंपनी के मालिक राशिद नसीम, आसिफ नसीम, आलोक शुक्ला, जोसेफ, वरुण, आशीष कुमार वर्मा, अनूप सिंह, प्रणि कुमार, तुषार यादव, वीतिमया, अंकिता, रवि श्रीवास्तव, राम कुमार, अनु वर्मा, मुकुंद कुमार और सत्य प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लखनऊ: शाइन सिटी कंपनी पर एक पूर्व सैनिक ने प्लॉट दिलवाने के नाम पर 3.68 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. अपने साथ हुई ठगी के संबंध में पीड़ित ने कंपनी मालिक सहित 17 लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

वाराणसी में लिए थे प्लाट
जानकारी के अनुसार, पटना के दानापुर इलाके में पूर्व सैनिक लालेंद्र कुमार सिंह परिवार के साथ रहते हैं. वर्ष 2018 में उनको गोमतीनगर स्थित शाइन सिटी कंपनी के बारे में पता चला था. कंपनी से संपर्क करने पर उनसे सस्ते दाम में प्लॉट दिलवाने की बात कही गई थी. पीड़ित ने कंपनी की वाराणसी में हो रही प्लॉटिंग में 3200 स्क्वायर फुट का एक प्लॉट बुक किया था.

3.68 लाख की ठगी
पूर्व सैनिक ने कंपनी को 3.68 लाख रुपये भुगतान किया था. कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि कंपनी का प्लॉट यूपी रेरा के तहत रजिस्टर्ड नहीं है. इस पर उन्होंने कंपनी के लोगों से अपने रुपये वापस मांगे तो वे टालमटोल करते रहे. 30 महीने बीतने के बाद भी उन्हें न तो प्लॉट मिला और न ही रुपये वापस हुए.

इन लोगों पर दर्ज हुई FIR
इस पर पूर्व सैनिक लालेंद्र कुमार सिंह ने डीजीपी को शिकायती पत्र भेजा है. अब इस मामले में गोमतीनगर पुलिस ने कंपनी के मालिक राशिद नसीम, आसिफ नसीम, आलोक शुक्ला, जोसेफ, वरुण, आशीष कुमार वर्मा, अनूप सिंह, प्रणि कुमार, तुषार यादव, वीतिमया, अंकिता, रवि श्रीवास्तव, राम कुमार, अनु वर्मा, मुकुंद कुमार और सत्य प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.