ETV Bharat / state

कॉलेज का परिसर बदलने को लेकर भड़कीं शिया कॉलेज की छात्राएं, बोलीं, बिना सुविधा पढ़ाई कैसे करें - विक्टोरिया स्ट्रीट नक्खास

शिया पीजी कॉलेज (Shia PG College) में सोमवार को बीए की छात्राओं ने कैंपस बदलने को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि विक्टोरिया स्ट्रीट भवन में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. ऐसे में वहां पढ़ाई कैसे हो सकती? काफी देर तक चले हंगामे के बाद कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत कराया.

a
a
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 10:06 AM IST

लखनऊ : शिया पीजी कॉलेज में सोमवार को बीए की छात्राओं ने कैंपस बदलने को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि विक्टोरिया स्ट्रीट भवन (Victoria Street Building) में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. ऐसे में वहां पढ़ाई कैसे हो सकती? काफी देर तक चले हंगामे के बाद कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत कराया. शिया पीजी कॉलेज का एक भवन विक्टोरिया स्ट्रीट नक्खास में भी संचालित होता है. यहां पहले बीए और बीएससी की पढ़ाई की व्यवस्था थी. कॉलेज प्रबंधन ने नैक मूल्यांकन से पहले विक्टोरिया स्ट्रीट की छात्राओं को खदरा स्थित कैंपस में भेज दिया था. अचानक कॉलेज प्रशासन ने एक आदेश निकाल कर छात्राओं को दोबारा से विक्टोरिया स्ट्रीट जाने का निर्देश जारी कर दिया है.

प्रदर्शनकारी छात्राओं (protesting girl students) का कहना था कि नैक मूल्यांकन को देखते हुए कॉलेज प्रशासन में विक्टोरिया स्ट्रीट परिसर से दूसरे परिसर भेज दिया था. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि सोमवार को कॉलेज प्रशासन में मौखिक तौर पर दोबारा से बीए की कक्षाएं विक्टोरिया स्ट्रीट भवन में संचालित करने के आदेश दिया है. इस आदेश के खिलाफ कॉलेज की छात्राओं में काफी नाराजगी है.

प्रदर्शन के दौरान दोपहर 12 बजे सभी छात्राएं प्राचार्य कार्यालय पहुंच गईं. छात्राओं का कहना था कि उस कैंपस में कॉमन रूम लाइब्रेरी जोनल स्मार्ट क्लास रूम से लेकर खेल के मैदान सहित वहां कोई सुविधा नहीं है. वह सभी खदरा कैंपस में है तो वहां कैसे पढ़ाई होगी. काफी देर तक हंगामे के बाद कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी कक्षा खदरा स्थित परिसर में ही संचालित होगी. इसके बाद मामला शांत हुआ इस पूरे मामले पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसएसआर बाकरी (Principal Professor SSR Bakri) ने बताया कि कॉलेज के पास दो परिसर हैं. छात्राओं को कुछ भ्रम हो गया कि उनकी पढ़ाई विक्टोरिया स्ट्रीट वाले परिसर में नहीं होगी. उनकी क्लास खदरा परिसर में ही होगी.

यह भी पढ़ें : राजधानी के कई डिग्री कॉलेजों में परास्नातक में प्रवेश का मौका, दो बार चांस देने के बाद भी सीटें खाली

लखनऊ : शिया पीजी कॉलेज में सोमवार को बीए की छात्राओं ने कैंपस बदलने को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि विक्टोरिया स्ट्रीट भवन (Victoria Street Building) में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. ऐसे में वहां पढ़ाई कैसे हो सकती? काफी देर तक चले हंगामे के बाद कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत कराया. शिया पीजी कॉलेज का एक भवन विक्टोरिया स्ट्रीट नक्खास में भी संचालित होता है. यहां पहले बीए और बीएससी की पढ़ाई की व्यवस्था थी. कॉलेज प्रबंधन ने नैक मूल्यांकन से पहले विक्टोरिया स्ट्रीट की छात्राओं को खदरा स्थित कैंपस में भेज दिया था. अचानक कॉलेज प्रशासन ने एक आदेश निकाल कर छात्राओं को दोबारा से विक्टोरिया स्ट्रीट जाने का निर्देश जारी कर दिया है.

प्रदर्शनकारी छात्राओं (protesting girl students) का कहना था कि नैक मूल्यांकन को देखते हुए कॉलेज प्रशासन में विक्टोरिया स्ट्रीट परिसर से दूसरे परिसर भेज दिया था. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि सोमवार को कॉलेज प्रशासन में मौखिक तौर पर दोबारा से बीए की कक्षाएं विक्टोरिया स्ट्रीट भवन में संचालित करने के आदेश दिया है. इस आदेश के खिलाफ कॉलेज की छात्राओं में काफी नाराजगी है.

प्रदर्शन के दौरान दोपहर 12 बजे सभी छात्राएं प्राचार्य कार्यालय पहुंच गईं. छात्राओं का कहना था कि उस कैंपस में कॉमन रूम लाइब्रेरी जोनल स्मार्ट क्लास रूम से लेकर खेल के मैदान सहित वहां कोई सुविधा नहीं है. वह सभी खदरा कैंपस में है तो वहां कैसे पढ़ाई होगी. काफी देर तक हंगामे के बाद कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी कक्षा खदरा स्थित परिसर में ही संचालित होगी. इसके बाद मामला शांत हुआ इस पूरे मामले पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसएसआर बाकरी (Principal Professor SSR Bakri) ने बताया कि कॉलेज के पास दो परिसर हैं. छात्राओं को कुछ भ्रम हो गया कि उनकी पढ़ाई विक्टोरिया स्ट्रीट वाले परिसर में नहीं होगी. उनकी क्लास खदरा परिसर में ही होगी.

यह भी पढ़ें : राजधानी के कई डिग्री कॉलेजों में परास्नातक में प्रवेश का मौका, दो बार चांस देने के बाद भी सीटें खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.