लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बुधवार को एनसीपी का प्रतिनिधि सम्मेलन था. इसको देखते हुए प्रदेश भर से एनसीपी के कार्यकर्ता राजधानी में जुटे हुए थे. इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री प्रफुल्ल पटेल लखनऊ में मौजूद रहे. दोनों ही नेताओं ने राम मंदिर के न्यास को लेकर अपने-अपने मत रखे.
अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए गठित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बुधवार को दिल्ली में बैठक हुई. वहीं राजधानी लखनऊ में एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने मोदी सरकार से मस्जिद निर्माण को लेकर ट्रस्ट बनाने के लिए सवाल पूछा है.
दरअसल, बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राजधानी लखनऊ में प्रतिनिधि सम्मेलन था. इस सम्मेलन में एनसीपी के प्रमुख शरद पवार और राष्ट्रीय महामंत्री प्रफुल्ल पटेल लखनऊ में मौजूद रहे.
सम्मेलन में लगभग 2000 कार्यकर्ता प्रदेश के कोने-कोने से राजधानी लखनऊ आए हुए थे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शरद पवार ने मोदी सरकार से सवाल किया कि जैसे राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाया जा सकता है, वैसे मस्जिद के लिए ट्रस्ट क्यों नहीं बनाया जा सकता.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक खत्म, नृत्य गोपाल दास बने न्यास के अध्यक्ष
वहीं प्रफुल्ल पटेल ने इस पूरे मामले पर कहा कि हम सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को ही सर्वोच्च मानेंगे. उन्होंने कहा कि अमन-चैन और भाईचारा सदैव सभी के बीच में बना रहे. ये विवाद हमेशा के लिए खत्म हो. हमें इस मुद्दे से आगे बढ़ना चाहिए.