लखनऊः डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्र के साथ रैगिंग मामले में विवि प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. दो आरोपी छात्र सत्येंद्र यादव व आकाश को निष्काषित किया गया है. वहीं छात्र प्रेम प्रकाश व मंजीत को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
ये बोले प्रॉक्टर
विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वीके सिंह ने बताया कि रैगिंग मामले में जांच के लिए तीन टीम बनाई गई थीं. प्रॉक्टोरियल टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई की है. रिपोर्ट के आधार पर एमएड तृतीय सेमेस्टर के आरोपी छात्र सत्येन्द्र यादव व बीए फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र को उनके पाठ्य क्रम से निलंबित कर दिया गया है. वहीं रिपोर्ट में इनको विश्वविद्यालय से निलंबित कर विश्वविद्यालय में प्रवेश पर रोक लगाए जाने की बात भी कही गई है. जिसपर एक दो दिन के भीतर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से संस्तुति दे दी जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि पूर्व में आई हॉस्टल टीम की रिपोर्ट के आधार पर पहले ही आरोपी छात्रों को छात्रावास से निष्काषित कर दिया गया था. वहीं एन्टी रैगिंग टीम ने अभी अपनी रिपोर्ट कुलपति कार्यालय में नहीं सौपी है.
बगैर एंट्री परिसर से बाहर
प्रॉक्टर वीके सिंह ने बताया कि बीए फर्स्ट सेमेस्टर का छात्र मंजीत आरोपी छात्रों के साथ बगैर एंट्री करवाए विश्वविद्यालय परिसर से बाहर गया था. वहीं बीए थर्ड सेमेस्टर के छात्र प्रेम प्रकाश ने अपने रूम की चाबी आरोपी छात्रों को देकर अपने कमरे में ठहरने दिया. प्रेम प्रकाश को पहले ही छात्रावास से निष्काषित कर दिया गया है. अब प्रॉक्टोरियल टीम की रिपोर्ट के आधार पर मंजीत और प्रेम प्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. संतोषजनक जवाब न आने पर इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जी जाएगी.