लखनऊ : मुसलमानों के बड़े त्योहारों में से एक शब-ए-बरात का पर्व शनिवार को पूरे देश मे मनाया गया. वहीं, राजधानी में भी कब्रिस्तानों पर भारी भीड़ उमड़ी रही. शब ए बरात पर्व को लेकर जहां, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा. वहीं, देर रात तक तिलावतों का दौर जारी रहा और शांतिपूर्ण ढंग से शब ए बरात का पर्व सम्पन्न हुआ.
शांतिपूर्ण मनाया गया शब-ए-बरात का पर्व
- इस्लामिक महीने शाबान की पन्द्रहवीं रात को शब-ए-बरात के रूप में मनाया जाता है. इस रात को इस्लाम में बेहद अफजल माना जाता है. ऐसे में मस्जिदों से लेकर जगह-जगह पर लोग कुरान के साथ नमाजों का एहतिमाम करते हैं.
- ऐशबाग स्थित दारुल उलूम फरंगी महल में मौलाना खालिद रशीद की अगुवाई में कीरत का मुकाबला रखा गया, जिसमें शहर भर से कारी हजरात ने शिरकत की और अपने कलाम पेश किए.
शब-ए-बरात की आज मुबारक रात है और इस रात को हर मुसलमान यह कोशिश करता है कि सारी रात अल्लाह की इबादत में गुजारें. इस रात लोग अपने बुजुर्गों के मजारों में जाते हैं.
- मौलाना खालिद रशीद, इमाम, ईदगाह लखनऊ