ETV Bharat / state

नीट सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में एसजीपीजीआई की सीटें गायब, अभ्यर्थियों में आक्रोश

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 6:58 PM IST

नीट सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में दाखिले की काउंसलिंग शुरू हुई. लेकिन वेबसाइट पर एसजीपीजीआई की सीटें गायब होने से छात्रों में आक्रोश.

etv bharat
नीट सुपर स्पेशियलिटी कोर्स

लखनऊ: लंबी कवायद के बाद नीट सुपर स्पेशियलिटी कोर्स (neet super specialty course) में दाखिले की काउंसलिंग शुरू हुई. एक अप्रैल से च्वाइस फिलिंग चल रही है. लेकिन वेबसाइट पर एसजीपीजीआई की सीटें गायब हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों ने एसजीपीजीआई के रेजिडेंट्स एसोसिएशन से संपर्क साधा. रेजिडेंट चिकित्सकों ने मामले को प्रशासन के समक्ष उठाया है.

दरअसल, नीट सुपर स्पेशियलिटी कोर्स की परीक्षा 10 जनवरी को हुई थी. 30 जनवरी को परिणाम जारी किया गया. लेकिन तमिलनाडु में आरक्षण को लेकर मसला उठा. ऐसे में काउंसलिंग प्रक्रिया में कुछ अटकले आईं. लेकिन अब एक बार फिर से कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद काउंसलिंग शुरू हो गई है. एक अप्रैल से अभ्यर्थियों को च्वाइस फिलिंग का मौका दिया गया है.

यह भी पढ़ें- हॉस्टल की अव्यवस्थाओं से छात्र परेशान, नया प्रॉक्टोरियल बोर्ड गठित करने की मांग

यूपी में सुपर स्पेशियलिटी कोर्स (डीएम- एमसीएच ) की 180 सीटें हैं. इसमें पीजीआई की करीब 60 सीटें हैं. लेकिन यह सीटें काउंसिलिंग की वेबसाइट से गायब है. इसके चलते देश भर के छात्रों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने एसजीपीजीआई की रेजिडेंट्स एसोसिएशन से संपर्क साधा. एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर सौरभ निगम ने मामला एकेडमिक अधिकारियों के समक्ष उठाया. इस दौरान संस्थान ने अपनी भूल स्वीकार की और देर रात तक वेबसाइट पर सीटें अपडेट करने को कहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लंबी कवायद के बाद नीट सुपर स्पेशियलिटी कोर्स (neet super specialty course) में दाखिले की काउंसलिंग शुरू हुई. एक अप्रैल से च्वाइस फिलिंग चल रही है. लेकिन वेबसाइट पर एसजीपीजीआई की सीटें गायब हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों ने एसजीपीजीआई के रेजिडेंट्स एसोसिएशन से संपर्क साधा. रेजिडेंट चिकित्सकों ने मामले को प्रशासन के समक्ष उठाया है.

दरअसल, नीट सुपर स्पेशियलिटी कोर्स की परीक्षा 10 जनवरी को हुई थी. 30 जनवरी को परिणाम जारी किया गया. लेकिन तमिलनाडु में आरक्षण को लेकर मसला उठा. ऐसे में काउंसलिंग प्रक्रिया में कुछ अटकले आईं. लेकिन अब एक बार फिर से कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद काउंसलिंग शुरू हो गई है. एक अप्रैल से अभ्यर्थियों को च्वाइस फिलिंग का मौका दिया गया है.

यह भी पढ़ें- हॉस्टल की अव्यवस्थाओं से छात्र परेशान, नया प्रॉक्टोरियल बोर्ड गठित करने की मांग

यूपी में सुपर स्पेशियलिटी कोर्स (डीएम- एमसीएच ) की 180 सीटें हैं. इसमें पीजीआई की करीब 60 सीटें हैं. लेकिन यह सीटें काउंसिलिंग की वेबसाइट से गायब है. इसके चलते देश भर के छात्रों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने एसजीपीजीआई की रेजिडेंट्स एसोसिएशन से संपर्क साधा. एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर सौरभ निगम ने मामला एकेडमिक अधिकारियों के समक्ष उठाया. इस दौरान संस्थान ने अपनी भूल स्वीकार की और देर रात तक वेबसाइट पर सीटें अपडेट करने को कहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.