ETV Bharat / state

Side Effects Of Drugs : बेहद खतरनाक हैं सेक्स संबंधी समस्याएं दूर करने वाली दवाएं, चिकित्सकों ने कही यह बात - मर्दाना क्लीनिक

बाजारों में सेक्स से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए दवाएं धड़ल्ले (Side Effects Of Drugs) से बिक रही हैं. लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं, वहीं बिना चिकित्सकों के राय के इसका सेवन बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 1:36 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : मौजूदा दौर में जमाना कहां से कहां पहुंच गया है, लेकिन सेक्स से संबंधित बातों को लोग आज भी खुलकर नहीं करते हैं. इसके बारे में लोग गूगल से सर्च जरूर करेंगे, लेकिन किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर से बात नहीं करेंगे. मर्दाना कमजोरी के लिए अक्सर आपने शहरों में जगह-जगह लगे विज्ञापनों को देखा ही होगा, जो किसी प्रकार की दवाओं व तेल आदि के जरिए सेक्स से संबंधित समस्याओं को दूर करने का दावा करते हैं. बहुत सारे लोग बिना जानकारी लिए इन दवाओं का सेवन भी कर लेते हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 'मर्दाना क्लीनिक में किए जा रहे इलाज के लिए अभी तक किसी भी क्लीनिक का कोई भी पंजीकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नहीं है. इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों के मुताबिक यह दवाएं शरीर के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक होती हैं, क्योंकि यह दवाएं रक्त संचार को नुकसान पहुंचाती हैं.'


केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन शंखवार ने कहा कि 'शहरों में जगह-जगह इस तरह की क्लीनिक से संबंधित पोस्टर बैनर लगे रहते हैं. ऑनलाइन भी मोबाइल पर तमाम तरह के विज्ञापन सामने आते हैं, जिसे देखकर लोग सोच लेते हैं कि शायद यह समस्या का निदान कर सकते हैं, लेकिन हकीकत इससे कुछ अलग ही होती है. इस तरह से यह आम पब्लिक को गुमराह करते हैं. जाहिर तौर पर सरकार को इस तरह की क्लीनिक पर रोक लगाने के लिए कदम उठाना चाहिए, क्योंकि इन क्लीनिक के कारण बहुत सारे लोग बगैर किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर के परामर्श के लिए दवाओं का सेवन कर लेते हैं. बहुत सारे लोग नीम हकीम की बातों पर विश्वास कर लेते हैं. तमाम चीजें अपना लेते हैं. इसलिए कहीं न कहीं लोगों में भी जागरूकता की कमी है. क्लीनिक की कोई ऑथेंटिसिटी नहीं होती है. बहुत सारे क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग से पंजीकृत नहीं होते हैं और इन क्लीनिकों के बीच में भी प्रतिस्पर्धा रहती है. बहुत सारे लोग इनकी बातों पर विश्वास करते हैं जिसका अंजाम बाद में बुरा होता है.

सरकारी अस्पताल में उपलब्ध हैं विशेषज्ञ : डॉ. शंखवार के मुताबिक, 'सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में इसकी अलग से ओपीडी चलती है. सेक्स से संबंधित दिक्कतें होने पर महिलाओं के लिए महिला रोग विशेषज्ञ अस्पतालों में नियुक्त होती हैं. इसके अलावा फिजीशियन आपको गाइड कर सकता है, वहीं मेडिकल कॉलेज में यूरोलॉजी विभाग भी है, जो आपको इससे संबंधित समस्याओं का निदान कर सकता है, लेकिन इसके लिए भी जरूरी है कि आप अस्पताल में डॉक्टर से अपनी बातें बताएं डॉक्टर से बात बताने में संकोच न करें.'

दवाई बढ़ा देती हैं रक्त संचार : उन्होंने बताया कि 'यह दवाई शरीर के विभिन्न अंगों पर अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंचाती है. कई बार किडनी फेल हो जाती है तो कई बार लिवर डैमेज हो जाता है. इसके अलावा जब भी कोई व्यक्ति इन दवाओं का सेवन करता है तो इन दवाओं के सेवन से शरीर में रक्त संचार तेजी से बढ़ जाता है. जिसके कारण कई बार मरीज को हाइपरटेंशन हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है. साथ ही कई बार यह रक्त संचार को इतना प्रभावित कर देता है कि हार्ट अटैक जैसी समस्या भी उत्पन्न हो जाती है.'

जागरूकता की कमी : जागरूकता की कमी के कारण लोग डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं. शर्म करते हैं. लोग डॉक्टर्स से आकर बातें खुलकर बताएंगे तो डॉक्टर सही परामर्श दे पाएगा. उचित दवाई चला पाएगा. जिससे आपकी समस्या का निदान होगा, इसलिए कभी भी डॉक्टर से बात बताने में झिझक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के दौर में हर कोई समझदार है, एंड्रॉयड मोबाइल चला रहे हैं. जमाना आगे बढ़ गया है, अपनी बातों को खुलकर विशेषज्ञ से बताएं.

स्वास्थ्य के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि 'इस तरह की क्लीनिक की जानकारी मांगी है. इसके बाद अभियान चलाकर इन अवैध क्लीनिक का संचालन बंद कराया जाएगा. उनका कहना है कि मर्दाना क्लीनिक में किये जा रहे इलाज के लिए अभी तक किसी भी क्लीनिक का कोई भी पंजीकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नहीं है. ऐसे में इन अवैध क्लीनिक का संचालन रोका जाएगा.'

यह भी पढ़ें : IPS त्रिवेणी सिंह ने वीआरएस के लिए किया आवेदन, स्वास्थ्य का दिया हवाला

देखें पूरी खबर

लखनऊ : मौजूदा दौर में जमाना कहां से कहां पहुंच गया है, लेकिन सेक्स से संबंधित बातों को लोग आज भी खुलकर नहीं करते हैं. इसके बारे में लोग गूगल से सर्च जरूर करेंगे, लेकिन किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर से बात नहीं करेंगे. मर्दाना कमजोरी के लिए अक्सर आपने शहरों में जगह-जगह लगे विज्ञापनों को देखा ही होगा, जो किसी प्रकार की दवाओं व तेल आदि के जरिए सेक्स से संबंधित समस्याओं को दूर करने का दावा करते हैं. बहुत सारे लोग बिना जानकारी लिए इन दवाओं का सेवन भी कर लेते हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 'मर्दाना क्लीनिक में किए जा रहे इलाज के लिए अभी तक किसी भी क्लीनिक का कोई भी पंजीकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नहीं है. इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों के मुताबिक यह दवाएं शरीर के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक होती हैं, क्योंकि यह दवाएं रक्त संचार को नुकसान पहुंचाती हैं.'


केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन शंखवार ने कहा कि 'शहरों में जगह-जगह इस तरह की क्लीनिक से संबंधित पोस्टर बैनर लगे रहते हैं. ऑनलाइन भी मोबाइल पर तमाम तरह के विज्ञापन सामने आते हैं, जिसे देखकर लोग सोच लेते हैं कि शायद यह समस्या का निदान कर सकते हैं, लेकिन हकीकत इससे कुछ अलग ही होती है. इस तरह से यह आम पब्लिक को गुमराह करते हैं. जाहिर तौर पर सरकार को इस तरह की क्लीनिक पर रोक लगाने के लिए कदम उठाना चाहिए, क्योंकि इन क्लीनिक के कारण बहुत सारे लोग बगैर किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर के परामर्श के लिए दवाओं का सेवन कर लेते हैं. बहुत सारे लोग नीम हकीम की बातों पर विश्वास कर लेते हैं. तमाम चीजें अपना लेते हैं. इसलिए कहीं न कहीं लोगों में भी जागरूकता की कमी है. क्लीनिक की कोई ऑथेंटिसिटी नहीं होती है. बहुत सारे क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग से पंजीकृत नहीं होते हैं और इन क्लीनिकों के बीच में भी प्रतिस्पर्धा रहती है. बहुत सारे लोग इनकी बातों पर विश्वास करते हैं जिसका अंजाम बाद में बुरा होता है.

सरकारी अस्पताल में उपलब्ध हैं विशेषज्ञ : डॉ. शंखवार के मुताबिक, 'सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में इसकी अलग से ओपीडी चलती है. सेक्स से संबंधित दिक्कतें होने पर महिलाओं के लिए महिला रोग विशेषज्ञ अस्पतालों में नियुक्त होती हैं. इसके अलावा फिजीशियन आपको गाइड कर सकता है, वहीं मेडिकल कॉलेज में यूरोलॉजी विभाग भी है, जो आपको इससे संबंधित समस्याओं का निदान कर सकता है, लेकिन इसके लिए भी जरूरी है कि आप अस्पताल में डॉक्टर से अपनी बातें बताएं डॉक्टर से बात बताने में संकोच न करें.'

दवाई बढ़ा देती हैं रक्त संचार : उन्होंने बताया कि 'यह दवाई शरीर के विभिन्न अंगों पर अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंचाती है. कई बार किडनी फेल हो जाती है तो कई बार लिवर डैमेज हो जाता है. इसके अलावा जब भी कोई व्यक्ति इन दवाओं का सेवन करता है तो इन दवाओं के सेवन से शरीर में रक्त संचार तेजी से बढ़ जाता है. जिसके कारण कई बार मरीज को हाइपरटेंशन हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है. साथ ही कई बार यह रक्त संचार को इतना प्रभावित कर देता है कि हार्ट अटैक जैसी समस्या भी उत्पन्न हो जाती है.'

जागरूकता की कमी : जागरूकता की कमी के कारण लोग डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं. शर्म करते हैं. लोग डॉक्टर्स से आकर बातें खुलकर बताएंगे तो डॉक्टर सही परामर्श दे पाएगा. उचित दवाई चला पाएगा. जिससे आपकी समस्या का निदान होगा, इसलिए कभी भी डॉक्टर से बात बताने में झिझक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के दौर में हर कोई समझदार है, एंड्रॉयड मोबाइल चला रहे हैं. जमाना आगे बढ़ गया है, अपनी बातों को खुलकर विशेषज्ञ से बताएं.

स्वास्थ्य के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि 'इस तरह की क्लीनिक की जानकारी मांगी है. इसके बाद अभियान चलाकर इन अवैध क्लीनिक का संचालन बंद कराया जाएगा. उनका कहना है कि मर्दाना क्लीनिक में किये जा रहे इलाज के लिए अभी तक किसी भी क्लीनिक का कोई भी पंजीकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नहीं है. ऐसे में इन अवैध क्लीनिक का संचालन रोका जाएगा.'

यह भी पढ़ें : IPS त्रिवेणी सिंह ने वीआरएस के लिए किया आवेदन, स्वास्थ्य का दिया हवाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.