ETV Bharat / state

सेतु निगम को टेंडर व एमओयू से 2766 करोड़ रुपये का मिला काम - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में उप्र राज्य सेतु निगम ने निविदा एवं एमओयू के माध्यम से 2766.618 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट हासिल किए हैं. इन प्रोजेक्ट की कुल संख्या आठ है. सभी प्रोजेक्ट पर कार्य लगातार जारी है.

उप्र राज्य सेतु निगम
उप्र राज्य सेतु निगम
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 6:14 PM IST

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में उप्र राज्य सेतु निगम ने निविदा एवं एमओयू के माध्यम से 2766.618 करोड़ रुपये की धनराशि के 08 कार्य प्राप्त किये हैं. इन सभी कार्यों पर तेजी से काम चल रहा है.


सेतु निगम के एमडी ने दी जानकारी

उप्र राज्य सेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द श्रीवास्तव ने इन 08 कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 349.90 करोड़ की लागत से उत्तराखण्ड राज्य के जनपद हरिद्वार-देहरादून में एनएच-58 पर 14.948 किमी में सड़क एवं 10 सेतुओं का निर्माण कार्य हो रहा है. इसके अलावा 89.99 करोड़ की लागत से जेएनपीटी मुंबई के अन्तर्गत आरओबी का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही 51.08 करोड़ की लागत से डीएफसीसी चन्दौली के अन्तर्गत आरओबी का निर्माण कार्य हो रहा है.


इसी प्रकार 468.318 करोड़ की लागत से नोएडा में डीएससी रोड पर बंघेल में एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य हो रहा है. इसके साथ ही 605.31 करोड़ की लागत से नोएडा अथॉरिटी के अन्तर्गत एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य शामिल है.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआः केशव प्रसाद मौर्य

इन पर भी चल रहा है काम

इसके साथ ही 19.43 करोड़ की लागत से जनपद गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ राष्ट्रीय मार्ग-58 ई पर हिन्डन नदी पर पुराने ब्रिज को तोड़कर नये सेतु का निर्माण कार्य हो रहा है. 532.52 करोड़ की लागत से सिक्किम राज्य में एनएचआईडीसी लि. के अन्तर्गत 30 किमी में रोड एवं सेतु का निर्माण कार्य चल रहा है. 650.07 करोड़ की लागत से असम राज्य में मझौली एवं जोरहाट के मध्य ब्रह्मपुत्र नदी पर सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है.

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में उप्र राज्य सेतु निगम ने निविदा एवं एमओयू के माध्यम से 2766.618 करोड़ रुपये की धनराशि के 08 कार्य प्राप्त किये हैं. इन सभी कार्यों पर तेजी से काम चल रहा है.


सेतु निगम के एमडी ने दी जानकारी

उप्र राज्य सेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द श्रीवास्तव ने इन 08 कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 349.90 करोड़ की लागत से उत्तराखण्ड राज्य के जनपद हरिद्वार-देहरादून में एनएच-58 पर 14.948 किमी में सड़क एवं 10 सेतुओं का निर्माण कार्य हो रहा है. इसके अलावा 89.99 करोड़ की लागत से जेएनपीटी मुंबई के अन्तर्गत आरओबी का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही 51.08 करोड़ की लागत से डीएफसीसी चन्दौली के अन्तर्गत आरओबी का निर्माण कार्य हो रहा है.


इसी प्रकार 468.318 करोड़ की लागत से नोएडा में डीएससी रोड पर बंघेल में एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य हो रहा है. इसके साथ ही 605.31 करोड़ की लागत से नोएडा अथॉरिटी के अन्तर्गत एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य शामिल है.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआः केशव प्रसाद मौर्य

इन पर भी चल रहा है काम

इसके साथ ही 19.43 करोड़ की लागत से जनपद गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ राष्ट्रीय मार्ग-58 ई पर हिन्डन नदी पर पुराने ब्रिज को तोड़कर नये सेतु का निर्माण कार्य हो रहा है. 532.52 करोड़ की लागत से सिक्किम राज्य में एनएचआईडीसी लि. के अन्तर्गत 30 किमी में रोड एवं सेतु का निर्माण कार्य चल रहा है. 650.07 करोड़ की लागत से असम राज्य में मझौली एवं जोरहाट के मध्य ब्रह्मपुत्र नदी पर सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.