ETV Bharat / state

लोहिया संस्थान में सर्वर डाउन, इलाज के लिए मरीजों को घंटों करना पड़ा इंतजार

लखनऊ के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में गुरुवार को सर्वर डाउन होने से मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ओपीडी में पर्चा बनवाने से लेकर जांच रिपोर्ट तक के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा, जांच फीस भी समय पर जमा नहीं हो सकी.

लोहिया संस्थान में सर्वर डाउन
लोहिया संस्थान में सर्वर डाउन
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 11:01 PM IST

लखनऊ: राजधानी के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में गुरुवार को सर्वर डाउन हो गया. इसके चलते मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्हें ओपीडी में पर्चा बनवाने से लेकर जांच रिपोर्ट तक के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. वहीं, लोहिया संस्थान व हॉस्पिटल ब्लॉक में प्रतिदिन करीब 2800 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. अस्पताल में भारी भीड़ के चलते मरीजों के साथ तीमारदारों की परेशानी और अधिक बढ़ गई.

बता दें कि यहां सुबह करीब साढ़े 10 बजे सर्वर डाउन हो गया. इससे अस्पताल के कंप्यूटर भी हैंग हो गए. लिहाजा ओपीडी मरीजों के पर्चे नहीं बन सके. मरीज के साथ आए तीमारदार घंटों तक लाइन में लगे रहे. सर्वर ठप होने से मरीजों को जांच रिपोर्ट लेने में भी दिक्कतें हुईं. साथ ही संस्थान में शुल्क जमा काउंटर के कंप्यूटर भी ठप गए. इससे मरीजों की जांच फीस भी समय पर जमा नहीं हो सकी. सर्वर ठप होने के चलते किसी भी काउंटर पर काम नहीं हो सका.


प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ का चुनाव, डॉ. प्रवीण अध्यक्ष व डॉ. धीरेंद्र उपाध्यक्ष बने

प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ का गुरुवार को द्विवार्षिक चुनाव हुआ. चुनाव अधिकारी डॉ. माखन लाल के मुताबिक डॉ. प्रवीण कुमार राय को प्रांतीय अध्यक्ष व डॉ. धीरेंद्र कुमार धीमान को उपाध्यक्ष आयुर्वेद चुना गया. इसके साथ ही डॉ. जोगेन्द्र सिंह प्रांतीय महासचिव बने. डॉ. सत्येन्द्र कुमार आर्य को उपाध्यक्ष यूनानी, डॉ. रश्मि शर्मा को उपाध्यक्ष महिला चुना गया.

यह भी पढ़ें- CDS Bipin Rawat Death News : पीएम मोदी ने सीडीएस रावत और अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

वहीं डॉ. उदयभान यादव उपमहासचिव आयुर्वेद के पद पर जीत हासिल की. डॉ. फरीद अहमद उप महासचिव यूनानी चुने गए. डॉ. सुषमा देवी उप महासचिव महिला बनीं. डॉ. जितेन्द्र वर्मा संगठन सचिव व डॉ. धनंजय आनंद आयव्यय निरीक्षक निर्वाचित हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में गुरुवार को सर्वर डाउन हो गया. इसके चलते मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्हें ओपीडी में पर्चा बनवाने से लेकर जांच रिपोर्ट तक के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. वहीं, लोहिया संस्थान व हॉस्पिटल ब्लॉक में प्रतिदिन करीब 2800 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. अस्पताल में भारी भीड़ के चलते मरीजों के साथ तीमारदारों की परेशानी और अधिक बढ़ गई.

बता दें कि यहां सुबह करीब साढ़े 10 बजे सर्वर डाउन हो गया. इससे अस्पताल के कंप्यूटर भी हैंग हो गए. लिहाजा ओपीडी मरीजों के पर्चे नहीं बन सके. मरीज के साथ आए तीमारदार घंटों तक लाइन में लगे रहे. सर्वर ठप होने से मरीजों को जांच रिपोर्ट लेने में भी दिक्कतें हुईं. साथ ही संस्थान में शुल्क जमा काउंटर के कंप्यूटर भी ठप गए. इससे मरीजों की जांच फीस भी समय पर जमा नहीं हो सकी. सर्वर ठप होने के चलते किसी भी काउंटर पर काम नहीं हो सका.


प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ का चुनाव, डॉ. प्रवीण अध्यक्ष व डॉ. धीरेंद्र उपाध्यक्ष बने

प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ का गुरुवार को द्विवार्षिक चुनाव हुआ. चुनाव अधिकारी डॉ. माखन लाल के मुताबिक डॉ. प्रवीण कुमार राय को प्रांतीय अध्यक्ष व डॉ. धीरेंद्र कुमार धीमान को उपाध्यक्ष आयुर्वेद चुना गया. इसके साथ ही डॉ. जोगेन्द्र सिंह प्रांतीय महासचिव बने. डॉ. सत्येन्द्र कुमार आर्य को उपाध्यक्ष यूनानी, डॉ. रश्मि शर्मा को उपाध्यक्ष महिला चुना गया.

यह भी पढ़ें- CDS Bipin Rawat Death News : पीएम मोदी ने सीडीएस रावत और अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

वहीं डॉ. उदयभान यादव उपमहासचिव आयुर्वेद के पद पर जीत हासिल की. डॉ. फरीद अहमद उप महासचिव यूनानी चुने गए. डॉ. सुषमा देवी उप महासचिव महिला बनीं. डॉ. जितेन्द्र वर्मा संगठन सचिव व डॉ. धनंजय आनंद आयव्यय निरीक्षक निर्वाचित हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.