लखनऊ: राजधानी में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जबसे 18-44 वर्ष के लागों का वैक्सीनेशन शुरु हुआ है. बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल में बुधवार को सुबह इंटरनेट सर्वर डाउन होने की वजह से करीब 2 घंटे लोगों को इंतजार करना पड़ा. जिसके कारण 2 घंटे तक वैक्सीनेशन कार्य ठप्प रहा. टीकाकरण कराने पहुंचे लोग बेहद परेशान हुए. साथ ही इस समय वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 44 वर्ष के लोग ज्यादा पहुंच रहे हैं. युवाओं में सर्वर डाउन होने के दौरान गुस्सा भी रहा.
लोगों में दिखा गुस्सा
राजाजीपुरम निवासी अमन ने कहा कि अस्पताल में करीब 3 घंटे से लाइन में लगे हैं. पहले यह हुआ कि भीड़ ज्यादा है लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार करें. फिर बाद में कहा गया कि सर्वर डाउन है. सर्वर डाउन होने की वजह से 3 घंटे इंतजार करना पड़ा. अस्पताल में रुकना किसी खतरे से खाली नहीं है, इसलिए सर्वर डाउन होने के बाद लोगों का गुस्सा फूटा.
2 घंटे बाद होने लगा वैक्सीनेशन
रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके आर्या ने बताया कि सुबह के समय कुछ देर के लिए इंटरनेट सर्वर डाउन हो गया था. जिसकी वजह से वैक्सीनेशन नहीं हो पाया था. लेकिन कुछ समय बाद सर्वर आ गया. फिलहाल सेंटर पर वैक्सीनेशन चल रहा हैं.
इसे भी पढ़ें-कोरोना काल में ठीक नहीं है गांवों की स्थिति, देखिए रिपोर्ट
ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच रहे सेंटर
वैक्सीनेशन के लिए सभी स्लॉट कुछ घंटों में ही फुल हो गए. जिसकी वजह से लोगों को निराशा भी हुई. अब आने वाले रविवार को दोबारा स्लॉट खुलेंगे. इम्यूनाइजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ. एमके सिंह ने बताया कि इस बार 49 सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जाएगी. 42 सेंटर्स पर कोविशील्ड और 7 सेंटर्स पर कोवैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि 45 वर्ष से ऊपर वालों के लिए वैक्सीनेशन पहले की ही तरह चलता रहेगा. अब कोविशील्ड की दूसरी डोज 12-13 हफ्तों के बाद और कोवैक्सीन 27 दिनों के बाद लगेगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरूरत नहीं है. अपने सेंटर्स पर सीधे जाकर दूसरी डोज लगवा सकते हैं. आगे सेंटर्स की संख्या में और बढ़ोतरी की जाएगी.