लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना अंतर्गत खत्री चौकी क्षेत्र में हरसिंगार गुटखा फैक्ट्री के सामने खाली पड़े प्लाट में मंगलवार को नवजात बच्चे का शव नोचते हुए दिखाए दिए. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, गुडंबा थाना अंतर्गत हरसिंगार गुटखा फैक्ट्री के नजदीक खाली पड़े प्लाट में कुत्ते को कुछ नोचते देख राहगीर को शक हुआ तो पास जाकर देखा तो मासूम का शव पड़ा था. इसकी जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ें- 5 हजार रिश्वत लेते हुए सिपाही गिरफ्तार, DIG बोले- सबसे ज्यादा भ्रष्ट है लखनऊ पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गुडंबा थाना प्रभारी कुलदीप गौर ने बताया कि खाली पड़े प्लाट में दुधमुहे बच्चे का शव मिला है. इस मामले में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप