ETV Bharat / state

हाशिए पर रखे गए कांग्रेसियों के लिए 'आप' ने खोले रास्ते - एनएसयूआई

2022 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले हाशिए पर रखे गए कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. लखनऊ में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी के साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

lucknow news
कांग्रेसी नेता आम आदमी पार्टी में शामिल.
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:16 AM IST

लखनऊ : कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव 'त्यागी' के साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि एनएसयूआई एवं पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस एडवोकेट आदित्य श्रीवास्तव अंशू, समाजसेवी शिशिर श्रीवास्तव, मनीष, सन्तोष अवस्थी, एनएसयूआई के वर्तमान शहर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र को सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश सह प्रभारी नदीम अशरफ जायसी, मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. हाशिए पर रखे गए कांग्रेसियों के लिए 'आप' ने ऐसे रास्ते खोले हैं कि यूपी में कांग्रेस को चिंता सताने लगी है.

lucknow news
कांग्रेसी नेता आम आदमी पार्टी में शामिल.
कांग्रेस की दिशा-दशा खराब

कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी ने कहा कांग्रेस की दिशा और दशा देखने के बाद, जो लोग समाज और देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, जनसरोकार की राजनीति करना चाहते हैं वे लगातार 'आप' से जुड़ रहे हैं. बता दें कि अमित त्यागी कई साल तक कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. कांग्रेस में तरजीह न मिलने के चलते उन्होंने कांग्रेस से किनारा कर लिया था. लोकसभा चुनाव के दौरान लखनऊ से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम को यात्रा के दौरान भीड़ जुटानी थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी ऐसा न कर पाए. ऐसे में उन्होंने अमित त्यागी को याद किया, तब जाकर उनके जुलूस में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी. अब अमित त्यागी ने कांग्रेस का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

बढ़ रहा आप का कुनबा

बता दें कि जबसे 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एलान किया है, तबसे तमाम कांग्रेसी नेता कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को झटके लग रहे हैं.

लखनऊ : कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव 'त्यागी' के साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि एनएसयूआई एवं पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस एडवोकेट आदित्य श्रीवास्तव अंशू, समाजसेवी शिशिर श्रीवास्तव, मनीष, सन्तोष अवस्थी, एनएसयूआई के वर्तमान शहर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र को सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश सह प्रभारी नदीम अशरफ जायसी, मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. हाशिए पर रखे गए कांग्रेसियों के लिए 'आप' ने ऐसे रास्ते खोले हैं कि यूपी में कांग्रेस को चिंता सताने लगी है.

lucknow news
कांग्रेसी नेता आम आदमी पार्टी में शामिल.
कांग्रेस की दिशा-दशा खराब

कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी ने कहा कांग्रेस की दिशा और दशा देखने के बाद, जो लोग समाज और देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, जनसरोकार की राजनीति करना चाहते हैं वे लगातार 'आप' से जुड़ रहे हैं. बता दें कि अमित त्यागी कई साल तक कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. कांग्रेस में तरजीह न मिलने के चलते उन्होंने कांग्रेस से किनारा कर लिया था. लोकसभा चुनाव के दौरान लखनऊ से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम को यात्रा के दौरान भीड़ जुटानी थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी ऐसा न कर पाए. ऐसे में उन्होंने अमित त्यागी को याद किया, तब जाकर उनके जुलूस में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी. अब अमित त्यागी ने कांग्रेस का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

बढ़ रहा आप का कुनबा

बता दें कि जबसे 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एलान किया है, तबसे तमाम कांग्रेसी नेता कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को झटके लग रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.