ETV Bharat / state

'ऋषि कपूर के दिल में बसता था लखनऊ, बोले थे- एक दिन पूरा घूमेंगे' - ऋषि कपूर की लखनऊ के साथ यादें

सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ कलाकार और 'मुल्क' फिल्म में ऋषि कपूर के साथ काम करने वाले विनय श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत के साथ उनकी यादें साझा की.

senior actor vinay srivastava shared memories of rishi kapoor
ऋषि कपूर का निधन.
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 10:26 PM IST

लखनऊ: अभिनेता इरफान खान के बाद गुरुवार को सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह दिए. दोनों सितारों के जाने से फिल्म जगत को बड़ा झटका लगा है. अपने फिल्मी करियर में नवाबों के शहर लखनऊ से भी ऋषि कपूर का खास लगाव रहा है.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते वरिष्ठ कलाकार.

ऋषि कपूर ने अपने करियर में करीब 92 फिल्मों में रोमांटिक रोल, वहीं करीब 50 से ऊपर फिल्मों में लीड रोल किया. 67 वर्ष की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वर्ष 2018 में ऋषि कपूर की हिंदी फिल्म 'मुल्क' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऋषि के साथ लखनऊ के वरिष्ठ कलाकार विनय श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी. ईटीवी भारत से विनय श्रीवास्तव ने ऋषि कपूर के साथ अपनी यादें साझा कीं. विनय बताते हैं, 'लखनऊ ऋषि कपूर के दिल में बसता था. बोले थे एक दिन पूरा शहर घूमेंगें.

ऋषि कपूर की यादों को साझा करते हुए विनय श्रीवास्तव की आंखें नम हो जाती हैं. विनय रूंधे गले से बताते हैं कि, 'यह मेरा सौभाग्य था कि 'मुल्क' फिल्म में ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. ऋषि बेहद सुलझे हुए संवेदनशील, खुशमिजाज इंसान थे. सेट पर ढेरों बातें हुई थी. आज भी वह मधुर यादें मेरे दिल में है. आज जब मैंने सुना तो मुझे बेहद चोट पहुंची. सेट पर लगता ही नहीं था कि इतने बड़े कलाकार हैं. हर किसी से घुलमिल कर रहते थे.'

हर दिल अजीज ऋषि कपूर के जाने से गमगीन हुआ बॉलीवुड, दी भावुक श्रद्धांजलि

विनय श्रीवास्तव ने बताया कि शूट के दौरान उन्हें यह लगा ही नहीं कि इतने बड़े कलाकार के साथ वे काम कर रहे हैं. लग रहा था कि किसी दोस्त के साथ काम कर रहे हैं. वे कहते हैं, ' सेट पर ऋषि कपूर शूट के लिए वेट कर रहे थे और उस समय मैं लंच कर रहा था. उसी समय ऋषि कपूर बोले नहीं-नहीं, श्रीवास्तव जी पहले खाना खाइए, तब तक मैं वेट कर लूंगा.'

72 वर्ष के विनय श्रीवास्तव फिल्म 'मैं चुप नहीं रहूंगी', 'जन्म से पहले', 'अंबा', 'सौतेला भाई', 'अम्मा', 'इशकजादे', 'मुल्क', टोपी चोटी ( रिलीज होनी है) समेत कई सीरियल में भी काम किया है.

लखनऊ: अभिनेता इरफान खान के बाद गुरुवार को सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह दिए. दोनों सितारों के जाने से फिल्म जगत को बड़ा झटका लगा है. अपने फिल्मी करियर में नवाबों के शहर लखनऊ से भी ऋषि कपूर का खास लगाव रहा है.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते वरिष्ठ कलाकार.

ऋषि कपूर ने अपने करियर में करीब 92 फिल्मों में रोमांटिक रोल, वहीं करीब 50 से ऊपर फिल्मों में लीड रोल किया. 67 वर्ष की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वर्ष 2018 में ऋषि कपूर की हिंदी फिल्म 'मुल्क' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऋषि के साथ लखनऊ के वरिष्ठ कलाकार विनय श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी. ईटीवी भारत से विनय श्रीवास्तव ने ऋषि कपूर के साथ अपनी यादें साझा कीं. विनय बताते हैं, 'लखनऊ ऋषि कपूर के दिल में बसता था. बोले थे एक दिन पूरा शहर घूमेंगें.

ऋषि कपूर की यादों को साझा करते हुए विनय श्रीवास्तव की आंखें नम हो जाती हैं. विनय रूंधे गले से बताते हैं कि, 'यह मेरा सौभाग्य था कि 'मुल्क' फिल्म में ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. ऋषि बेहद सुलझे हुए संवेदनशील, खुशमिजाज इंसान थे. सेट पर ढेरों बातें हुई थी. आज भी वह मधुर यादें मेरे दिल में है. आज जब मैंने सुना तो मुझे बेहद चोट पहुंची. सेट पर लगता ही नहीं था कि इतने बड़े कलाकार हैं. हर किसी से घुलमिल कर रहते थे.'

हर दिल अजीज ऋषि कपूर के जाने से गमगीन हुआ बॉलीवुड, दी भावुक श्रद्धांजलि

विनय श्रीवास्तव ने बताया कि शूट के दौरान उन्हें यह लगा ही नहीं कि इतने बड़े कलाकार के साथ वे काम कर रहे हैं. लग रहा था कि किसी दोस्त के साथ काम कर रहे हैं. वे कहते हैं, ' सेट पर ऋषि कपूर शूट के लिए वेट कर रहे थे और उस समय मैं लंच कर रहा था. उसी समय ऋषि कपूर बोले नहीं-नहीं, श्रीवास्तव जी पहले खाना खाइए, तब तक मैं वेट कर लूंगा.'

72 वर्ष के विनय श्रीवास्तव फिल्म 'मैं चुप नहीं रहूंगी', 'जन्म से पहले', 'अंबा', 'सौतेला भाई', 'अम्मा', 'इशकजादे', 'मुल्क', टोपी चोटी ( रिलीज होनी है) समेत कई सीरियल में भी काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.