लखनऊ: राजधानी में क्रिकेट कोचिंग की भरमार है और यहां यहां कई क्लब व अकैडमी है. लेकिन इनमेंं दिक्कत यह है कि यहां कुछ ही कोचिंग में ही अच्छे व बेहतर कोच है. इन्हीं हालातों को देखते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) ने कोचिंग का स्तर सुधारने की पहल की हैं. इसी को देखते एसोसिएशन आगामी 7 और 8 फरवरी को लखनऊ में क्रिकेट कोचिंग के कैंप का आयोजन करेगा.
इस शिविर का आयोजन बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में होगा. जिसके लिए इच्छुक खिलाड़ी सीएएल कार्यालय में 500 रुपये की इंट्री फीस देकर फार्म भर सकते है. सीएएल के सचिव केएम खान के अनुसार पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेन्द्र पाण्डेय सेमिनार की शुरूआत करेंगे.
केएम खान के अनुसार क्रिकेट कोच इस सेमिनार में दिग्गज क्रिकेटरों से टिप्स लेकर अपनी कोचिंग को और बेहतर करके युवा क्रिकेटरों का भविष्य सुधार सकते है. उन्होंने कहा कि राजधानी में क्रिकेट का क्रेज बहुत ज्यादा है, लेकिन कोच के अच्छा होने पर खिलाड़ियों का टैलेंट भी खूब निखरेगा.