लखनऊ: बटला हाउस मुठभेड़ की 11वीं बरसी और प्रदेश सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर रिहाई मंच ने यूपी सरकार पर कानूनी प्रक्रियाओं पर चोट करने का आरोप लगाया है. रिहाई मंच ने कहा कि मौजूदा यूपी सरकार के कार्यकाल में दलितों, ओबीसी वर्ग और मुस्लिम समुदाय के लोगों के संवैधानिक अधिकारों पर हमले किए जा रहे हैं.
बाटला हाउस की 11वीं बरसी पर सेमिनार का आयोजन
बाटला हाउस की 11वीं बरसी पर लखनऊ में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में पूर्व न्यायाधीश बीडी नकवी और साउथ एशिया ह्युमन राइट्स डॉक्यूमेंटेशन सेंटर से जुड़े रवि नायर मौजूद रहे. इस दौरान आयोजन में कहा गया कि संविधान में बदलाव कर दलित, ओबीसी और मुस्लिम समुदाय के लोगों के अधिकारों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. रिहाई मंच में बीजेपी सरकार पर आरएसएस के एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया. संस्था के सदस्य रवि नायर ने कहा कि प्रदेश सरकार फर्जी एनकाउंटर करवा रही है. दलितों, ओबीसी वर्ग और मुस्लिम समुदाय के लोगों का शोषण किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार फर्जी एनकाउंटर करवा रही है, जिसमें ओबीसी, दलित और मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों को मारा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-फर्जी पटाखा फैक्ट्री के खिलाफ चलेगा अभियान, डीजीपी का निर्देश
योगी सरकार ने फर्जी एनकाउंटर की पॉलिसी बना रखी है. एनकाउंटर के सहारे दलित, ओबीसी और मुस्लिम समुदाय के लोगों को मारा जा रहा है. इस तरह के कानून को खत्म किया जाए और फर्जी एनकाउंटर में शामिल पुलिस वालों पर कार्रवाई की जाए.
-रवि नायर, रिहाई मंच के सदस्य