लखनऊ: कोरोना काल में लोगों की मदद करते-करते उत्तर प्रदेश पुलिस के कई पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इन पुलिस कर्मियों की हौंसला आफजाई के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देश पर डीसीपी नॉर्थ शालिनी ने लखनऊ स्थित पुलिस लाइन में एक सेमिनार किया.
कोरोना काल में पुलिस वाले कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे थे और उस दौरान कई पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद वह पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं. इस सेमिनार में उनका हौसला आफजाई करने के साथ-साथ उनकी इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए डॉक्टरों और बड़े पुलिस अफसरों ने उनके खान-पान और रहन-सहन में सावधानियां और कई अन्य उपायों के बारे में बताया.
डीसीपी शालिनी ने इस सेमिनार में नॉर्थ जोन के सभी एसएचओ, सब इंस्पेक्टर और कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे पुलिस वालों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह कठिन परिश्रम कर रहे हैं और कोरोना काल में भी वह अपनी जिम्मेदारी को डट कर अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 का संक्रमण अभी चल रहा है, ऐसे में वह अपनी ड्यूटी की जिम्मेदारियों के साथ अपना ख्याल रखें.
एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों की हौंसला आफजाई किया. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी पुलिस इतने कठिन समय में कोरोना वारियर्स के रूप में डट कर काम कर रही है.
इस सेमिनार में मिडलैंड हॉस्पिटल के डॉक्टर ओपी सिंह ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए तमाम जानकारियां दीं. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी सावधानी बरतें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और उचित दूरी बनाए रखें. साथ ही साथ अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा, गरम पानी और विटामिन सी युक्त चीजों का सेवन करें.