ETV Bharat / state

लखनऊ: मशहूर शायर मीर तकी मीर की याद में सेमिनार आयोजित - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ में मशहूर उर्दू शायर मीर तकी मीर की याद में सेमिनार आयोजित किया गया. इसमें उर्दू भाषा और साहित्य जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. बच्चों की हौसलाफजाई के लिए उन्हें मीर तकी मीर अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया.

मीर साहब को किया गया याद
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 6:16 AM IST

लखनऊ: अदब की सरजमी लखनऊ का उर्दू शायरी और शायरों से पुराना नाता है. इसमें मशहूर शायर मीर तकी मीर का नाम भी अहम माना जाता है. सोमवार को मीर साहब की याद में सेमिनार आयोजित किया गया. इस सेमिनार में उर्दू भाषा और साहित्य से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुईं.

मीर साहब को किया गया याद

मरहूम शायर मीर तकी मीर ने ढाई हजार से ज्यादा शेर लिखे हैं. उर्दू भाषा में लिखे इन शेरों को बेहतरीन अंदाज में लिखा गया है. आज भी उनके चाहने वाले बड़े पैमाने पर इन शेरों को गुनगुनाते नजर आते हैं. लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में मीर तकी मीर की याद में होने वाले इस खास सेमिनार में उर्दू साहित्य की कई हस्तियां मौजूद रही.

इस खास मौके पर प्रोग्राम के आयोजक डॉ. खुर्शीद जहां ने बताया कि मौजूदा वक्त में ऐसे सेमिनार की बेहद जरूरत है. आज के लोग उर्दू जुबान और उर्दू की बड़ी शक्सियतों को भूलते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि आज के इस खास प्रोग्राम में बच्चों की हौसला आफजाई के लिए मीर तकी मीर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

लखनऊ: अदब की सरजमी लखनऊ का उर्दू शायरी और शायरों से पुराना नाता है. इसमें मशहूर शायर मीर तकी मीर का नाम भी अहम माना जाता है. सोमवार को मीर साहब की याद में सेमिनार आयोजित किया गया. इस सेमिनार में उर्दू भाषा और साहित्य से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुईं.

मीर साहब को किया गया याद

मरहूम शायर मीर तकी मीर ने ढाई हजार से ज्यादा शेर लिखे हैं. उर्दू भाषा में लिखे इन शेरों को बेहतरीन अंदाज में लिखा गया है. आज भी उनके चाहने वाले बड़े पैमाने पर इन शेरों को गुनगुनाते नजर आते हैं. लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में मीर तकी मीर की याद में होने वाले इस खास सेमिनार में उर्दू साहित्य की कई हस्तियां मौजूद रही.

इस खास मौके पर प्रोग्राम के आयोजक डॉ. खुर्शीद जहां ने बताया कि मौजूदा वक्त में ऐसे सेमिनार की बेहद जरूरत है. आज के लोग उर्दू जुबान और उर्दू की बड़ी शक्सियतों को भूलते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि आज के इस खास प्रोग्राम में बच्चों की हौसला आफजाई के लिए मीर तकी मीर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

ftp path:- up_lko_arslan_4march_mirtakimir_

स्लग:- खुदा ए सुखन मीर तक़ी मीर के नाम रही अवध की एक शाम।

रिपोर्टर:- अर्सलान समदी
दिनांक:-4/3/19
लोकेशन:- लखनऊ

एंकर:- अदब की सरज़मी लखनऊ में उर्दू दुनिया के मशहूर ओ मारूफ स्वर्गीय शायर मीर तक़ी मीर की याद में सेमिनार हुआ जिसमें उर्दु भाषा और साहित्य से जुड़ी कई हस्तियां शामिल रही।

वीओ:- अदब की सरज़मी लखनऊ का उर्दू शायरी और शायरों से पुराना नाता रहा है जिसमे से एक बड़ा अहम नाम मीर तक़ी मीर का भी माना जाता है जिन्होंने ढाई हजार से ज़्यादा शेर उर्दू भाषा में बेहतरीन अंदाज़ में लिक्खे है जिसको आज भी बड़े पैमाने पर उनके चाहने वाले गुनगुनाते नज़र आ जाते है।लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में मीर तक़ी मीर की याद में होने वाले इस ख़ास सेमिनार में उर्दू साहित्य की कई हस्तिया मौजूद रही और बारी बारी अपनी सम्भोदन के ज़रिये दिल्ली से लेकर लखनऊ तक का मीर तक़ी मीर का सफर को याद किया गया।

वीओ, इस ख़ास मौक़े पर प्रोग्राम के आयोजक ने बताया कि मौजूदा वक्त में ऐसे सेमिनार की बेहद जरूरत है क्योंकि आज के लोग उर्दू ज़बान और उर्दू की बड़ी शक्सियात को भूलते जा रहे साथ ही बताया के आज के इस खास प्रोग्राम में बच्चों को हौसला अफजाई के लिए मीर तक़ी मीर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बाइट:- डाक्टर खुर्शीद जहाँ, आयोजक


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.