लखनऊ: प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में 15 अगस्त तक सेमेस्टर की परीक्षा पूरी करा ली जाएंगी. इस संबंध में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy Chief Minister Dr. Dinesh Sharma) ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ हुई ऑनलाइन के बाद बैठक के बाद यह दिशा निर्देश दिए गए हैं.
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए हैं कि वर्ष 2020–21 की परीक्षा 15 अगस्त तक करा ली जाएं. अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा की अवधि 01.30 घंटे से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. स्नातक/स्नातकोत्तर में 15 अगस्त से प्रवेश प्रारंभ (Admission) किया जाए. प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन हो तो ज्यादा बेहतर है. सितंबर के महीने में नए सत्र की शुरुआत कर दी जाए. ऑनलाइन बैठक में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष शर्मा, सचिव उच्च शिक्षा शमीम अहमद खान, विशेष सचिव उच्च शिक्षा अब्दुल समद समेत अन्य मौजूद रहे.
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 को लागू करते हुए राज्य विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021–22 से न्यूनतम समान पाठ्यक्रम लागू किए जाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए.
- अभियान चलाकर राज्य विश्वविद्यालयों में 01 अप्रैल 2020 से कोविड एवं नान कोविड मृत्यु के प्रकरणों में समस्त देयकों का भुगतान तथा मृतक आश्रितों को नियमानुसार नियुक्ति दी जाए.
- महाविद्यालयों के ऑनलाइन संबद्धता से संबंधित लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति और ऑनलाइन संबद्धता से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र जुलाई माह में जारी कर दिया जाए.
- निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और थर्ड पार्टी जांच कराकर रिपोर्ट भेजें.
- सभी विश्वविद्यालय अभियान चलाकर पदोन्नति के योग्य शिक्षकों को नियमानुसार शीघ्र पदोन्नति दिया जाए.