लखनऊ: राजधानी में गरीब तबके के युवाओं और विधवा महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए अब उत्तर प्रदेश में 'तालीम ओ तरबियत' के तहत वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद के पूर्व चांसलर और मुस्लिम स्कॉलर जफर सरेशवाला ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. इस दौरान उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव और सीनियर अधिकारी नवनीत सहगल भी मौजूद रहे.
मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद के पूर्व चांसलर और मुस्लिम स्कॉलर जफर सरेशवाला ने बुधवार को लखनऊ के होटल ताज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 'तालीम ओ तरबियत' प्रोग्राम के तहत वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. जिसकी शुरुआत धर्मनगरी अयोध्या से की जाएगी. इन वर्कशॉप का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के नौजवानों और शहीदों की विधवा पत्नियों के साथ उस तबके के लोगों को स्वरोजगार प्राप्त कराना है, जो जानकारी के अभाव में अपने व्यापार को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं. इन वर्कशॉप में किसी धर्म, जाति की बंदिशों के बगैर लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी और स्वरोजगार के मौके प्रदान कराए जाएंगे.
छोटे व्यापार की बुनियादी जरूरतों के लिए करेंगे जागरूक
जफर सरेशवाला ने कहा कि छोटे कारोबारियों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी बुनियादी जरूरतों को लेकर जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुल्क की तरक्की के लिए स्टॉक मार्केट में भागीदारी की बेहद जरूरत है, लेकिन भारत में पढ़े-लिखे युवा और महिलाएं अभी इससे काफी दूर हैं. जिसकी जानकारी हमारे तालीम ओ तरबियत के प्रोग्राम के माध्यम से लोगों को दी जाएगी, ताकि वे महिलाएं भी स्वरोजगार के अवसर तलाश सकें, जो घर बैठे अपने हुनर और कारोबार को आगे ले जाना चाहती हैं.
नवनीत सहगल ने कदम की सराहना की
इस खास कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जफर सरेशवाला के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्त रप्रदेश सरकार की प्रथमिकता है कि नौजवानों को स्वरोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं. उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए उनको वित्तीय जानकारियां प्राप्त करवाना आवश्यक है. इसके लिए जफर सरेशवाला की संस्था ने अच्छा कदम उठाया है और उन्होंने मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज को भी अपने साथ जोड़ा है. उन्होंने कहा कि वे भी जफर सरेशवाला के साथ जुड़कर युवा उद्यमियों में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.