नई दिल्ली: अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में हजारों किसानों ने आज नोएडा से दिल्ली के लिए कूच कर दिया है. सहारनपुर से पैदल चलकर आ रहे इन किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सारी तैयारियां कर रखी हैं.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक प्रभावित न हो इसके लिए कई रूटों को डायवर्ट भी किया गया है. आपको बता दें कि यूपी के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के किसान घाट पर प्रदर्शन करने जा रहे हैं.