ETV Bharat / state

एचएसआरपी से हुआ 'पापा' और राम समेत तमाम डिजाइनर नंबरों का काम-तमाम

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 10:58 PM IST

लोग अपनी गाड़ियों ने 4141 लिखवाकर 'पापा', 0214 नंबर से 'राम', 2113 से साईं और इसी तरह से अन्य कई नंबरों से अलग-अलग शब्द नंबर प्लेट पर लिखवाकर अपनी ख्वाहिश पूरी कर लेते थे, लेकिन हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट अनिवार्य होने के बाद अब इस तरह के नंबर का कोई मतलब नहीं रह गया है.

नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम
नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम

लखनऊ: अभी तक अपने वाहन पर जो लोग डिजाइनर नंबर से 'पापा', 'राम' 'साईं' और अपनी जाति लिखवा लेते थे. एचएसआरपी ने उनके इस शौक को मायूसी में तब्दील कर दिया है. अब उनकी ये ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो पाएगी. किसी भी कीमत पर एचएसआरपी पर नंबर को डिजाइनर तरीके से नहीं लिखा जा सकेगा. अभी तक जितने भी पुराने वाहनों पर पुरानी नंबर प्लेट लगी हैं. जिन पर इस तरह के डिजाइनर नंबरों से अलग-अलग शब्द लिखे गए हैं. उन सभी को एचएसआरपी हरहाल में लगवानी ही है, जिसके बाद आने वाले दिनों में सड़कों पर इस तरह के शब्द लिखे वाहन भी नजर नहीं आएंगे.




अभी तक नया वाहन खरीदने पर आरटीओ कार्यालय से ऐसे नंबर लेने वालों की होड़ लग जाती थी, जिन्हें डिजाइनर तरीके से नंबर प्लेट पर लिखवाकर अपना शौक पूरा किया जा सके. जैसे 4141 लिखवाकर 'पापा', 0214 नंबर से 'राम', 2113 से साईं और इसी तरह से अन्य कई नंबरों से अलग-अलग शब्द नंबर प्लेट पर लिखवाकर अपनी ख्वाहिश पूरी कर लेते थे, लेकिन हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट अनिवार्य होने के बाद अब इस तरह के नंबर का कोई मतलब नहीं रह गया है. क्योंकि, अब अगर नंबर मिल भी जाता है तो भी उसे अलग रूप और आकार नहीं दिया जा सकेगा.

नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम
नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम



पहले होते थे कई दावेदार, अब गिने चुने

पहले जहां इन नंबरों के लिए आरटीओ कार्यालय में अधिकारियों के पास तमाम लोग सिफारिश करते थे. एजेंटों के जरिए मुंहमांगी कीमत चुका कर नंबर हासिल करने का भी भरपूर प्रयास करते थे. इसके बावजूद नंबर मिलने में काफी दिक्कत आती थी. क्योंकि एक नंबर के लिए कई कई दावेदार होते थे. मगर, अब इन नंबरों का भी जलवा खत्म हो गया है. यह भी अब सामान्य नंबरों की ही श्रेणी में शामिल हो गए हैं. अब इन नंबरों की मांग के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों से किसी तरह की कोई सिफारिश नहीं कर रहा है.

नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम
नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम
अक्टूबर माह से सभी वाहनों में एचएसआरपी अनिवार्य है. लिहाजा, नए वाहनों में तो शोरूम से ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लेकर आ रही है, जिससे नंबरों में किसी तरह की छेड़छाड़ की ही नहीं जा सकती, लेकिन अभी तक ऐसे पुराने वाहन जिन पर एचएसआरपी नहीं लगी है. उन पर डिजाइनर तरीके से नंबरों को शब्दों के रूप में ढाला गया है. अभी सड़क पर ऐसे वाहन संचालित हो रहे हैं. मगर, इनकी भी समय सीमा अब काफी कम बची है. ऐसे वाहन स्वामियों को भी हरहाल में लगवाना तो एचएसआरपी पड़ेगी नहीं तो जुर्माना भरने के लिए तैयार रहना होगा.
नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम
नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम

इसे भी पढ़ें-प्रियंका गांधी गुड़ खाने की हैं शौकीन, देखें वीडियो


पहले की तुलना में अब इस तरह के नंबरों की मांग काफी कम हो गई है. अब इसके लिए बहुत कम की सिफारिशें भी आती हैं, क्योंकि एचएसआरपी पर किसी तरह की नंबर से छेड़छाड़ की ही नहीं जा सकती है.

आरपी द्विवेदी, आरटीओ

लखनऊ: अभी तक अपने वाहन पर जो लोग डिजाइनर नंबर से 'पापा', 'राम' 'साईं' और अपनी जाति लिखवा लेते थे. एचएसआरपी ने उनके इस शौक को मायूसी में तब्दील कर दिया है. अब उनकी ये ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो पाएगी. किसी भी कीमत पर एचएसआरपी पर नंबर को डिजाइनर तरीके से नहीं लिखा जा सकेगा. अभी तक जितने भी पुराने वाहनों पर पुरानी नंबर प्लेट लगी हैं. जिन पर इस तरह के डिजाइनर नंबरों से अलग-अलग शब्द लिखे गए हैं. उन सभी को एचएसआरपी हरहाल में लगवानी ही है, जिसके बाद आने वाले दिनों में सड़कों पर इस तरह के शब्द लिखे वाहन भी नजर नहीं आएंगे.




अभी तक नया वाहन खरीदने पर आरटीओ कार्यालय से ऐसे नंबर लेने वालों की होड़ लग जाती थी, जिन्हें डिजाइनर तरीके से नंबर प्लेट पर लिखवाकर अपना शौक पूरा किया जा सके. जैसे 4141 लिखवाकर 'पापा', 0214 नंबर से 'राम', 2113 से साईं और इसी तरह से अन्य कई नंबरों से अलग-अलग शब्द नंबर प्लेट पर लिखवाकर अपनी ख्वाहिश पूरी कर लेते थे, लेकिन हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट अनिवार्य होने के बाद अब इस तरह के नंबर का कोई मतलब नहीं रह गया है. क्योंकि, अब अगर नंबर मिल भी जाता है तो भी उसे अलग रूप और आकार नहीं दिया जा सकेगा.

नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम
नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम



पहले होते थे कई दावेदार, अब गिने चुने

पहले जहां इन नंबरों के लिए आरटीओ कार्यालय में अधिकारियों के पास तमाम लोग सिफारिश करते थे. एजेंटों के जरिए मुंहमांगी कीमत चुका कर नंबर हासिल करने का भी भरपूर प्रयास करते थे. इसके बावजूद नंबर मिलने में काफी दिक्कत आती थी. क्योंकि एक नंबर के लिए कई कई दावेदार होते थे. मगर, अब इन नंबरों का भी जलवा खत्म हो गया है. यह भी अब सामान्य नंबरों की ही श्रेणी में शामिल हो गए हैं. अब इन नंबरों की मांग के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों से किसी तरह की कोई सिफारिश नहीं कर रहा है.

नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम
नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम
अक्टूबर माह से सभी वाहनों में एचएसआरपी अनिवार्य है. लिहाजा, नए वाहनों में तो शोरूम से ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लेकर आ रही है, जिससे नंबरों में किसी तरह की छेड़छाड़ की ही नहीं जा सकती, लेकिन अभी तक ऐसे पुराने वाहन जिन पर एचएसआरपी नहीं लगी है. उन पर डिजाइनर तरीके से नंबरों को शब्दों के रूप में ढाला गया है. अभी सड़क पर ऐसे वाहन संचालित हो रहे हैं. मगर, इनकी भी समय सीमा अब काफी कम बची है. ऐसे वाहन स्वामियों को भी हरहाल में लगवाना तो एचएसआरपी पड़ेगी नहीं तो जुर्माना भरने के लिए तैयार रहना होगा.
नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम
नंबर प्लेट पर नहीं लिखा पाएंगे नाम

इसे भी पढ़ें-प्रियंका गांधी गुड़ खाने की हैं शौकीन, देखें वीडियो


पहले की तुलना में अब इस तरह के नंबरों की मांग काफी कम हो गई है. अब इसके लिए बहुत कम की सिफारिशें भी आती हैं, क्योंकि एचएसआरपी पर किसी तरह की नंबर से छेड़छाड़ की ही नहीं जा सकती है.

आरपी द्विवेदी, आरटीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.