लखनऊ: अभी तक अपने वाहन पर जो लोग डिजाइनर नंबर से 'पापा', 'राम' 'साईं' और अपनी जाति लिखवा लेते थे. एचएसआरपी ने उनके इस शौक को मायूसी में तब्दील कर दिया है. अब उनकी ये ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो पाएगी. किसी भी कीमत पर एचएसआरपी पर नंबर को डिजाइनर तरीके से नहीं लिखा जा सकेगा. अभी तक जितने भी पुराने वाहनों पर पुरानी नंबर प्लेट लगी हैं. जिन पर इस तरह के डिजाइनर नंबरों से अलग-अलग शब्द लिखे गए हैं. उन सभी को एचएसआरपी हरहाल में लगवानी ही है, जिसके बाद आने वाले दिनों में सड़कों पर इस तरह के शब्द लिखे वाहन भी नजर नहीं आएंगे.
अभी तक नया वाहन खरीदने पर आरटीओ कार्यालय से ऐसे नंबर लेने वालों की होड़ लग जाती थी, जिन्हें डिजाइनर तरीके से नंबर प्लेट पर लिखवाकर अपना शौक पूरा किया जा सके. जैसे 4141 लिखवाकर 'पापा', 0214 नंबर से 'राम', 2113 से साईं और इसी तरह से अन्य कई नंबरों से अलग-अलग शब्द नंबर प्लेट पर लिखवाकर अपनी ख्वाहिश पूरी कर लेते थे, लेकिन हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट अनिवार्य होने के बाद अब इस तरह के नंबर का कोई मतलब नहीं रह गया है. क्योंकि, अब अगर नंबर मिल भी जाता है तो भी उसे अलग रूप और आकार नहीं दिया जा सकेगा.
पहले होते थे कई दावेदार, अब गिने चुने
पहले जहां इन नंबरों के लिए आरटीओ कार्यालय में अधिकारियों के पास तमाम लोग सिफारिश करते थे. एजेंटों के जरिए मुंहमांगी कीमत चुका कर नंबर हासिल करने का भी भरपूर प्रयास करते थे. इसके बावजूद नंबर मिलने में काफी दिक्कत आती थी. क्योंकि एक नंबर के लिए कई कई दावेदार होते थे. मगर, अब इन नंबरों का भी जलवा खत्म हो गया है. यह भी अब सामान्य नंबरों की ही श्रेणी में शामिल हो गए हैं. अब इन नंबरों की मांग के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों से किसी तरह की कोई सिफारिश नहीं कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-प्रियंका गांधी गुड़ खाने की हैं शौकीन, देखें वीडियो
पहले की तुलना में अब इस तरह के नंबरों की मांग काफी कम हो गई है. अब इसके लिए बहुत कम की सिफारिशें भी आती हैं, क्योंकि एचएसआरपी पर किसी तरह की नंबर से छेड़छाड़ की ही नहीं जा सकती है.
आरपी द्विवेदी, आरटीओ