लखनऊ: प्रदेश में NRC और CAA को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आने वाले त्योहार होली के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी लॉ एंड ऑर्डर ज्योति नारायण ने बताया कि सभी जिलों के एसपी, एडीसीपी और डीसीपी को सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है. जिस क्षेत्र में हुड़दंग ज्यादा रहता है, वहां ड्रोन से निगरानी की जाएगी और पुलिस के द्वारा क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा.
आईजी ज्योति नारायण ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि यदि कहीं पर भी संदिग्ध मामला देखा जाता है तो उन व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. हालांकि सोमवार को इसकी बैठक प्रदेश लेवल पर हो चुकी है. इसके बाद भी सभी अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा फिर से निर्देशित किया जाएगा कि किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
किसी भी अधिकारी की यदि लापरवाही पाई जाएगी तो उस अधिकारी के खिलाफ भी तत्काल रूप से कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और शांतिपूर्ण ढंग से मिलकर होली का त्योहार धूमधाम से मनाने की लोगों से अपील की.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: घाटों पर होली लोक गीत का आयोजन