ETV Bharat / state

राजधानी में लागू की गई सेक्टर स्कीम, प्रभारी अधिकारी किए गए नियुक्त

author img

By

Published : May 8, 2021, 6:29 AM IST

कोरोना मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करने के लिए लखनऊ प्रशासन ने सेक्टर स्कीम लागू की है. जिले को 24 सेक्टरों में बांटकर प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो मरीजों से संबंधित शिकायतों और समस्याओं का समाधान करेंगे.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

लखनऊ: कोविड-19 के दृष्टिगत जनमानस की सुविधा एवं शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. राजधानी में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है. इन सभी सेक्टर में प्रभारी अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. प्रभारी अधिकारियों की सहायता के लिए मेडिकल ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं.

24 सेक्टरों में बांटा गया जिला

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जिले को 24 सेक्टरों में बांटकर त्वरित कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारियों की तैनाती कर दी है. शुक्रवार को जारी निर्देश के तहत जिले को इन सेक्टरों में बांटा गया है. माल, मलिहाबाद, काकोरी ,गोसाईगंज, नगराम, बीकेटी, इटौंजा, गुडंबा, अलीगंज, चिनहट, सरोजनी नगर, कैसरबाग, इंदिरा नगर, आलमबाग, ऐशबाग, टुड़ियागंज, नवल किशोर रोड, सिल्वर जुबली, गोमती नगर, जानकीपुरम, चौक कैंट, आशियाना, पारा और गोमती नगर विस्तार हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 28,076 नए मामले, 372 मौतें

शिकायतों के त्वरित निस्तारण की दी गई जिम्मेदारी

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक संबंधित सभी सेक्टरों में सेक्टर ऑफिसर सेक्टर मेडिकल ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर की तैनाती की गई है. इन सभी अधिकारियों को कोविड-19 मरीजों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का दायित्व दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में बेड की उपलब्धता होने के बावजूद संक्रमित मरीजों को भर्ती होने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संबंधित सेक्टर ऑफिसर को इसके लिए जिम्मेदार बनाया गया है.

लखनऊ: कोविड-19 के दृष्टिगत जनमानस की सुविधा एवं शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. राजधानी में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है. इन सभी सेक्टर में प्रभारी अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. प्रभारी अधिकारियों की सहायता के लिए मेडिकल ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं.

24 सेक्टरों में बांटा गया जिला

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जिले को 24 सेक्टरों में बांटकर त्वरित कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारियों की तैनाती कर दी है. शुक्रवार को जारी निर्देश के तहत जिले को इन सेक्टरों में बांटा गया है. माल, मलिहाबाद, काकोरी ,गोसाईगंज, नगराम, बीकेटी, इटौंजा, गुडंबा, अलीगंज, चिनहट, सरोजनी नगर, कैसरबाग, इंदिरा नगर, आलमबाग, ऐशबाग, टुड़ियागंज, नवल किशोर रोड, सिल्वर जुबली, गोमती नगर, जानकीपुरम, चौक कैंट, आशियाना, पारा और गोमती नगर विस्तार हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 28,076 नए मामले, 372 मौतें

शिकायतों के त्वरित निस्तारण की दी गई जिम्मेदारी

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक संबंधित सभी सेक्टरों में सेक्टर ऑफिसर सेक्टर मेडिकल ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर की तैनाती की गई है. इन सभी अधिकारियों को कोविड-19 मरीजों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का दायित्व दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में बेड की उपलब्धता होने के बावजूद संक्रमित मरीजों को भर्ती होने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संबंधित सेक्टर ऑफिसर को इसके लिए जिम्मेदार बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.