लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और हिंसक घटनाओं को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए छात्रों के विरोध प्रदर्शन और हिंसक घटनाएं के बाद राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. साथ ही पुलिस प्रशासन पर छात्रों की तरफ से पथराव किया गया. परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है.
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी. सीएम योगी ने सुबह ही प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को मुख्यमंत्री आवास पर तलब कर, पूरी स्थिति का जायजा लिया. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाए. ऊपरी तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जाए.
पुलिस प्रशासन अलर्ट
मंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के संपूर्ण जिला प्रशासन की तरफ से धारा 144 लागू कर दी गई है. लोगों के एक साथ कहीं पर एकत्रित होने पर रोक लगी है. पुलिस प्रशासन को पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही इंटेलिजेंस और एलआईयू को भी अलर्ट किया गया है.
कई इलाकों में नेटवर्क बाधित
हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कई इलाकों में नेटवर्क भी बाधित किया गया है. इंटरनेट की सेवाओं पर रोक लगाई गई है, जिससे किसी भी प्रकार की अफवाह को आगे बढ़ने से रोका जा सके.