लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए दूसरी किस्त को शासन ने मंजूरी दे दी. इन स्वास्थ्य केन्द्रों में बस्ती का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजलपुर, जनपद महराजगंज का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनौली माफी (रामनगर मुजरी) और चालू जिला अंश योजना के तहत जनपद पीलीभीत का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर मुरैना शामिल है.
बस्ती में स्वास्थ्य केंद्र के लिए 37.94 लाख
शासन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजलपुर, बस्ती के भवन निर्माण की दूसरी किस्त के लिए 37.94 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं, जो कि इस कार्य हेतु पुनरीक्षित लागत 189.70 लाख के सापेक्ष है. इसकी प्रथम किश्त 69.15 लाख धनराशि मूल प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति 138.31 लाख के सापेक्ष निर्गत की गयी थी.
महराजगंज के लिए 37.31 लाख
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनौली माफी (रामनगर मुजरी), जनपद महराजगंज के भवन निर्माण के लिए शासन ने दूसरी किस्त 37.31 लाख अवमुक्त करने को मंजूरी दी है. ये मंजूरी इस निर्माण कार्य की पुनरीक्षित लागत 186.53 लाख के सापेक्ष है. इसकी मूल प्रशासकीय स्वीकृति 138.31 लाख के सापेक्ष प्रथम किश्त 47.00 लाख अवमुक्त की जा चुकी है.
पीलीभीत में स्वास्थ्य केंद्र के लिए 101.92 लाख
जनपद पीलीभीत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर मुरैना के भवन निर्माण के लिए शासन ने दूसरी किस्त 101.92 लाख धनराशि अवमुक्त करने को मंजूरी दी है. इस निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा 509.58 लाख धनराशि को मंजूरी दी गयी थी, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त 254.79 लाख धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है.