लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार शाम उपभोक्ता के यहां बकाए बिजली बिल को वसूलने गए एसडीओ व जेई को महंगा पड़ गया. बकायेदार उपभोक्ता ने अपने व्यापारी साथियों संग मिलकर बिजलीकर्मियों को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने बंधक बने विद्युत कर्मियों को मुक्त करवाया. अवर अभियंता ने स्थानीय थाने पहुंचकर बकायेदार उपभोक्ता के बेटे के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है.
शारदा नगर योजना के रतन खंड उपकेंद्र के एसडीओ मुकेश कुमार, जेई एसपी मिश्रा व जेई सीपी श्रीवास्तव अपने टीम संग शुक्रवार शाम बंगला बाजार क्षेत्र में 3 लाख रुपये बकाया वसूलने गए थे. इस दौरान उपभोक्ता व्यापारी का बेटा बउवा गुप्ता ने अपने व्यापारी साथियों संग बिजलीकर्मियों को घेरकर बंधक बना लिया. बिजलीकर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बंधक बने विद्युत अभियंताओ को मुक्त कराया. वहीं विधुत विभाग के अभियंताओं ने आशियाना थाना पहुंचकर उपभोक्ता के बेटे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई.
व्यापारियों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी जबरदस्ती बिल जमा करने की बात कह रहे थे. जबकि व्यापारी का पुत्र बिजली का बिल सुबह जमा करने की बात कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- बत्ती गुल लेकिन बिजली का बिल लगातार चालू