लखनऊः मामला मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अतरौली गांव का है, जहां कुछ किसान अपने खेतों में पराली जला रहे थे. मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम मोहनलालगंज ने मौके पर जांच के लिए नायब तहसीलदार और लेखपाल को भेज दिया. एसडीएम ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, दिवाली के बाद से ही लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा था, जिसको देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहीं भी कूड़ा जलाने और आतिशबाजी पर रोक लगा दी. किसानों के लिए भी यह सख्त निर्देश दिया कि वह अपने खेतों में पराली नहीं जला सकते हैं. यदि कोई भी इसका पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ंः-राजधानी में मिले डेंगू के 26 नए मरीज, लार्वा मिलने पर 15 को थमाया नोटिस
अतरौली गांव में कुछ किसान अपने खेतों में पराली जला रहे हैं, ऐसी सूचना मिली थी. मौके पर नायब तहसीलदार और लेखपाल को जांच के लिए भेजा गया है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम, मोहनलालगंज