लखनऊः समाज कल्याण विभाग के अधीन चलने वाले सर्वोदय विद्यालय (जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय) में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कराई जाएगी. इसी कड़ी में विभाग की ओर से इन विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप किस तरह से क्लास में बच्चों को पढ़ाया जाए. इसके लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत सोमवार को हुई. ट्रेनिंग प्रोग्राम में शिक्षकों को जेईई मेंस और नीट की पढ़ाई कैसे कराई जाए, इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है. यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम टीसीएस के सीएसआर के तहत आयोजित किया जा रहा है.
105 सर्वोदय विद्यालय में शुरू होगी कोचिंग: पूरे प्रदेश में समाज कल्याण विभाग के अधीन 105 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (Jai Prakash Narayan Sarvodaya Vidyalaya) और एकलव्य विद्यालयों का संचालन किया जाता है. इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए समाज कल्याण विभाग व टीसीएस के बीच एक एमओयू हुआ था. इस एमओयू के अनुसार इन विद्यालयों में शैक्षणिक विकास के लिए टीसीएस की ओर से बेब्रस चैलेंज, गो-आईटी व इग्नाइट माई फ़्यूचर कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाना है. इसके माध्यम से विद्यार्थियों को लॉजिकल थिंकिंग व कम्यूटेशनल थिंकिंग को बढ़ावा दिया जाना है.
इंजीनियरिंग और मेडिकल की निशुल्क तैयारी को लेकर समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि टीसीएस के साथ मिलकर समाज कल्याण विभाग ने सर्वोदय विद्यालयों में इनोवेटिव तरीके से विद्यार्थियों में लॉजिकल व कम्यूटेशनल थिंकिंग को बढ़ावा देने के लिए एक एमओयू पर साइन किया था. इसी कड़ी में 24 और 25 अप्रैल को सर्वोदय विद्यालयों के शिक्षकों का दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शिक्षकों को गणित व विज्ञान विषयों के मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है. जो विद्यालयों में विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित में छात्रों को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे.
असीम अरुण ने कहा कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में टीसीएस की ओर से अपने कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया गया है, जिससे सर्वोदय विद्यालय के विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर अपना मूल्यांकन कर सकें. भविष्य में जेईई मेंस और नीट की निःशुल्क कोचिंग के लिए अभ्युदय केंद्र भी विकसित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मैसेज में लिखा- जल्द ही मार दूंगा