लखनऊ : राजधानी की एक कोर्ट में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद कोर्ट परिसर को सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राजधानी की सभी कोर्ट में अब आने जाने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है. यहां तक सभी अधिवक्ताओं को जांच के बाद ही कोर्ट के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. इससे पहले जीवा की हत्या के बाद डीजीपी ने उत्तर प्रदेश की सभी कोर्ट परिसरों के सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता किए जाने का कड़ा निर्देश भी दिया था.
बता दें, संजीव जीवा को विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट नरेंद्र कुमार की कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान कोर्ट परिसर के अंदर वकील की वेशभूषा में आए शूटर विजय यादव ने संजीव जीवा पर अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था. जिस समय शूट आउट हुआ उस दौरान कोर्ट में मजिस्ट्रेट मौजूद थे और न्यायिक प्रक्रिया चल रही थी. ऐसे में हत्याकांड की बाद सभी वकील कोर्ट की सुरक्षा को लेकर अक्रोशित हुए थे.
कोर्ट परिसर में संजीव जीवा की हत्या के बाद डीजीपी विजय कुमार ने अदालतों में सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए थे. स्पेशल डीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशान्त कुमार ने आदेश दिए थे कि सभी जिलों व पुलिस कमिश्नरेट के अधीन आने वाली अदालतों में तत्काल प्रभाव से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए. इसे लेकर न्यायाधीशों, जिला मजिस्ट्रेट व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके सुरक्षा के जरूरी कदम उठाए जाएं. वहीं अभियुक्तों को पेशी पर लाने से पहले उनके संबंध में सूचनाएं एकत्र करके सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं. इसके लिए इंटरनेट मीडिया की भी मदद ली जाए.