ETV Bharat / state

बढ़ रहे अपराध, इस्तीफा दें सीएम योगी आदित्यनाथ: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 73 साल में उत्तर प्रदेश में इतने अपराध कभी नहीं हुए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.

etv bharat
संजय सिंह व उनके सहयोगी
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 3:04 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी के सांसद व उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को बीजेपी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रदेश में इतने अपराध पिछले 73 साल में कभी नहीं हुए. खासतौर से महिलाओं के खिलाफ अपराधों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ महिलाओं पर अत्याचार रोकने में नाकाम हैं. न्याय न मिलने पर बहन-बेटियां मौत को गले लगा रही हैं. संजय सिंह ने सिलसिलेवार हाथरस, बलरामपुर, अयोध्या, गोंडा, बुलंदशहर सहित अन्य जिलों में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामलों को गिनाया.

संजय सिंह व उनके सहयोगी

26 नवंबर को प्रदर्शन करेगी पार्टी

संजय सिंह ने एलान किया कि महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ 26 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन शुरू कर आंदोलन का आगाज करेंगे. इस मौके पर आप की महिला प्रदेश अध्यक्ष विमला यादव ने भी योगी सरकार को खरी-खोटी सुनाई.

स्मार्ट मीटर से हो रही लूट

प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर की आड़ में सरकार गोरखधंधा कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि स्मार्ट मीटरों में 50 प्रतिशत अधिक बिजली बिल आ रहा है.

निजीकरण के खिलाफ की चर्चा

निजीकरण के खिलाफ सांसद संजय सिंह ने दिल्ली मॉडल की चर्चा की. कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी लोगों को मुफ्त बिजली-पानी की सुविधा देगी. निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों से धरना प्रदर्शन के सवाल पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी का समर्थन बिजली कर्मचारियों को रहेगा. आम आदमी पार्टी निजीकरण की पक्षधर नहीं है. योगी और मोदी सरकार निजीकरण कर देश को खोखला बना रही हैं.

लखनऊः आम आदमी पार्टी के सांसद व उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को बीजेपी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रदेश में इतने अपराध पिछले 73 साल में कभी नहीं हुए. खासतौर से महिलाओं के खिलाफ अपराधों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ महिलाओं पर अत्याचार रोकने में नाकाम हैं. न्याय न मिलने पर बहन-बेटियां मौत को गले लगा रही हैं. संजय सिंह ने सिलसिलेवार हाथरस, बलरामपुर, अयोध्या, गोंडा, बुलंदशहर सहित अन्य जिलों में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामलों को गिनाया.

संजय सिंह व उनके सहयोगी

26 नवंबर को प्रदर्शन करेगी पार्टी

संजय सिंह ने एलान किया कि महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ 26 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन शुरू कर आंदोलन का आगाज करेंगे. इस मौके पर आप की महिला प्रदेश अध्यक्ष विमला यादव ने भी योगी सरकार को खरी-खोटी सुनाई.

स्मार्ट मीटर से हो रही लूट

प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर की आड़ में सरकार गोरखधंधा कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि स्मार्ट मीटरों में 50 प्रतिशत अधिक बिजली बिल आ रहा है.

निजीकरण के खिलाफ की चर्चा

निजीकरण के खिलाफ सांसद संजय सिंह ने दिल्ली मॉडल की चर्चा की. कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी लोगों को मुफ्त बिजली-पानी की सुविधा देगी. निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों से धरना प्रदर्शन के सवाल पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी का समर्थन बिजली कर्मचारियों को रहेगा. आम आदमी पार्टी निजीकरण की पक्षधर नहीं है. योगी और मोदी सरकार निजीकरण कर देश को खोखला बना रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.