लखनऊः आम आदमी पार्टी के सांसद व उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को बीजेपी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रदेश में इतने अपराध पिछले 73 साल में कभी नहीं हुए. खासतौर से महिलाओं के खिलाफ अपराधों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ महिलाओं पर अत्याचार रोकने में नाकाम हैं. न्याय न मिलने पर बहन-बेटियां मौत को गले लगा रही हैं. संजय सिंह ने सिलसिलेवार हाथरस, बलरामपुर, अयोध्या, गोंडा, बुलंदशहर सहित अन्य जिलों में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामलों को गिनाया.
26 नवंबर को प्रदर्शन करेगी पार्टी
संजय सिंह ने एलान किया कि महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ 26 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन शुरू कर आंदोलन का आगाज करेंगे. इस मौके पर आप की महिला प्रदेश अध्यक्ष विमला यादव ने भी योगी सरकार को खरी-खोटी सुनाई.
स्मार्ट मीटर से हो रही लूट
प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर की आड़ में सरकार गोरखधंधा कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि स्मार्ट मीटरों में 50 प्रतिशत अधिक बिजली बिल आ रहा है.
निजीकरण के खिलाफ की चर्चा
निजीकरण के खिलाफ सांसद संजय सिंह ने दिल्ली मॉडल की चर्चा की. कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी लोगों को मुफ्त बिजली-पानी की सुविधा देगी. निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों से धरना प्रदर्शन के सवाल पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी का समर्थन बिजली कर्मचारियों को रहेगा. आम आदमी पार्टी निजीकरण की पक्षधर नहीं है. योगी और मोदी सरकार निजीकरण कर देश को खोखला बना रही हैं.