नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ के कैंपेन पर बैन की मांग की. साथ ही उन पर एफआईआर दर्ज करने की भी चुनाव आयोग से अपील की. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, कोई चेहरा नहीं है, इसलिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं.
'योगी पर दर्ज हो एफआईआर'
गौरतलब है कि शनिवार से योगी आदित्यनाथ दिल्ली में जनसभाएं कर रहे हैं. एक जनसभा में उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'बोली से नहीं, तो गोली से मान जाएंगे', इस पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर तत्काल रोक की मांग की है. साथ ही संजय सिंह ने कहा कि उन पर एफआईआर भी दर्ज किया जाए.
EC ऑफिस के बाहर देंगे धरना
संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग से हमने मिलने का समय मांगा है, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उन्होंने कहा कि अगर कल 12 बजे तक चुनाव आयोग मिलने का समय नहीं देता है, तो 12 बजे से पार्टी के नेता चुनाव आयोग के दफ्तर के बाद धरना करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा हार की हताशा में दिल्ली का माहौल बिगाड़ कर चुनाव टलवाना चाहती है. संजय सिंह ने वो पत्र भी दिखाया, जो पार्टी की तरफ से योगी आदित्यनाथ के कैम्पेन बैन और एफआईआर की मांग के साथ चुनाव आयोग को लिखा गया है.
'पुलिस के हाथ बंधे हैं'
संजय सिंह ने यह भी कहा कि सिलसिलेवार तरीके से जिस तरह पहले भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री भड़काऊ बयान दिए, उसके बाद तमंचा कल्चर के लोग निकल कर सामने आए, खुलेआम बंदूक लहराई, फिर दिल्ली की सड़कों पर गोलियां चलने लगी, पुलिस मूक बनकर खड़ी रही और अब ऐसे बयान सामने आ रहे हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के हाथ बांधे हुए हैं.