ETV Bharat / state

सीएम योगी को यूपी में कोरोना का भय या हार का : संजय सिंह

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 7:39 PM IST

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बयान जारी कर प्रदेश में धारा-144 लगाने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को कोरोना का भय है या हार का.

लखनऊ
लखनऊ

लखनऊः आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को एक बयान जारी कर प्रदेश में धारा-144 लगाने पर सवाल किए. धारा-144 लगते ही चुनाव प्रचार में एक साथ 5 लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लग गई है. इसे लेकर संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ बंगाल, केरल, तमिलनाडु में घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं और यहां सख्ती हो रही है. उन्हें यूपी में कोरोना का भय सता रहा है या हार का?

ये है बेतुका निर्णय
संजय सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ लेकर योगी सरकार ने पंचायत चुनाव प्रचार में रोड़ा डालने का काम किया है. हार के डर के कारण सरकार विपक्षी उम्मीदवारों को प्रचार करने से रोकने की साजिश कर रही है. पांच लोगों से ज्यादा लोग प्रचार में नहीं होंगे, यह बिल्कुल बेतुका निर्णय है. विपक्षी प्रत्याशियों पर हो रही पुलिस कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि योगी तानाशाह की तरह काम कर रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रत्याशियों को किसान गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं. किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी कहकर अपमानित करने वाली भाजपा सरकार को किसान सबक सिखाने के लिए तैयार बैठा है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में धारा 144 लागू, एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते 5 से ज्यादा लोग

हार के डर से सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला बदला
संजय सिंह ने दावा किया कि हार के डर से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंबल पर चुनाव लड़ने के फैसले को बदल दिया और अब कोरोना का बहाना लेकर बेतुके फरमान जारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री स्वयं बंगाल तमिलनाडु, केरल में घूम-घूमकर चुनावी रैली कर रहे हैं. किसानों में, छात्रों में, नौजवानों में, बहन-बेटियों में और आम आदमी में योगी सरकार के प्रति गुस्सा और नाराजगी है. पंचायत चुनाव में भाजपा बुरी तरीके से हारेगी, इसके लिए जनता अपना मन बना चुकी है.

लखनऊः आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को एक बयान जारी कर प्रदेश में धारा-144 लगाने पर सवाल किए. धारा-144 लगते ही चुनाव प्रचार में एक साथ 5 लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लग गई है. इसे लेकर संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ बंगाल, केरल, तमिलनाडु में घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं और यहां सख्ती हो रही है. उन्हें यूपी में कोरोना का भय सता रहा है या हार का?

ये है बेतुका निर्णय
संजय सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ लेकर योगी सरकार ने पंचायत चुनाव प्रचार में रोड़ा डालने का काम किया है. हार के डर के कारण सरकार विपक्षी उम्मीदवारों को प्रचार करने से रोकने की साजिश कर रही है. पांच लोगों से ज्यादा लोग प्रचार में नहीं होंगे, यह बिल्कुल बेतुका निर्णय है. विपक्षी प्रत्याशियों पर हो रही पुलिस कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि योगी तानाशाह की तरह काम कर रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रत्याशियों को किसान गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं. किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी कहकर अपमानित करने वाली भाजपा सरकार को किसान सबक सिखाने के लिए तैयार बैठा है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में धारा 144 लागू, एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते 5 से ज्यादा लोग

हार के डर से सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला बदला
संजय सिंह ने दावा किया कि हार के डर से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंबल पर चुनाव लड़ने के फैसले को बदल दिया और अब कोरोना का बहाना लेकर बेतुके फरमान जारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री स्वयं बंगाल तमिलनाडु, केरल में घूम-घूमकर चुनावी रैली कर रहे हैं. किसानों में, छात्रों में, नौजवानों में, बहन-बेटियों में और आम आदमी में योगी सरकार के प्रति गुस्सा और नाराजगी है. पंचायत चुनाव में भाजपा बुरी तरीके से हारेगी, इसके लिए जनता अपना मन बना चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.