लखनऊ : योगी सरकार के राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा के बीच कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में ऐसे कई अधिकारी हैं, जो अंदर से साईकल, पंजा व हाथी हैं और ऊपर से कमल होने का ढोंग रचा रहे हैं. सीएम योगी ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई भी करते हैं.
मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि राज्य के अधिकारी व कर्मचारी सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. लेकिन कुछ अधिकारी हैं जो अब तक पूर्व के राजनीतिक दलों के प्रेम से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. समय आने पर ऐसे अधिकारियों का चरित्र सामने आता है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं कि जब ऐसी सूचना आती है, तब उन पर जांच होती है. जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी होती है.
दिनेश खटीक द्वारा इस्तीफा देने की पेशकश उनका निजी मामला
यूपी सरकार के राज्य मंत्री दिनेश खटीक द्वारा इस्तीफे की पेशकश के सवाल पर मंत्री संजय निषाद ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि दिनेश खटीक ने किससे प्रेरित होकर ऐसा किया है, यह उनका निजी मामला है. लेकिन सीएम योगी ने 100 दिनों में ऐसी व्यवस्था बनाई है, जिससे हर 15 दिनों में मंत्री समूह की बैठक होती है. इस बैठक में सभी मंत्रियों को अपना पक्ष रखने का अवसर भी मिलता है और उनकी समस्याएं भी सीएम सुनते हैं.
समस्याओं के मुताबिक, सीएम योगी समय-समय पर कार्रवाई भी करते हैं. सुभासपा सुप्रीमों ओम प्रकाश राजभर द्वारा सीएम योगी की तारीफ करने के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि 'मैं तो बहुत पहले से कह रहा हूं कि जय श्री राम जय निषाद राज उन्हें बुला रहे हैं और ओम प्रकाश भैया आ रहे हैं.' उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर राजभर भाजपा के साथ आएंगे.
ओपी राजभर 2017 में साथ थे और आगे भी रहेंगे. वहीं मत्स्य विभाग में कुछ कर्मचारियों के तबादले न होने पर संजय निषाद ने नाराजगी भी जाहिर की. निषाद ने कहा कि उनके विभाग के कुछ ऐसे कर्मचारी थे, जिनकी व्यक्तिगत समस्याएं थीं. इसके बावजूद उन अधिकारियों का तबादला नहीं किया गया. उन्होंने कहा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उनका भी तबादला किया जाए, क्योंकि विभाग को काम इन्हीं कर्मचारियों से लेना होता है तो उनकी समस्याओं को उन्हें समझना होगा.
इसे पढ़ें- चार दिन में ही खंड-खंड हुआ 'बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे', 16 जुलाई को PM ने किया था उद्घाटन