लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके मद्देनजर राजधानी में 21 इलाकों को हॉस्टपॉट घोषित कर इन्हें सील किया गया है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर मरीजों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है. संक्रमित मरीज के घरों से लेकर आसपास के मकानों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. यहां आने-जाने के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है. लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.
गली चौराहों को किया जा रहा सैनिटाइज
लॉकडाउन में लखनऊ प्रशासन और पुलिस की सख्ती के बाद भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसके मद्देनजर इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. संक्रमित मरीजों के घर-मकानों को धोया जा रहा है तो वहीं आसपास के गली-चौराहा पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. संक्रमण के डर से स्थानीय लोग खौफ जदा है.
हॉटस्पॉट क्षेत्रों को किया सील
लखनऊ नगर निगम प्रशासन इन इलाकों में लगातार काम कर रहा है. वहीं पुलिस ने इन इलाकों में घेरा बंदी कर दी है. रास्तों को बांस-बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया है. किसी को भी हॉटस्पॉट पर आने की छूट नहीं दी जा रही है, इतना ही हॉटस्पॉट इलाकों के करीब से गुजरने वालों को से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है.