लखनऊ: उड्डयन मंत्रालय द्वारा 25 मई से घरेलू उड़ान के लिए विमान सेवाओं को शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैयारियां तेज कर दी हैं. एयरपोर्ट में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. साथ ही साथ यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए एक-एक मीटर पर गोले बनाए गए हैं.
यात्रियों को करना होगा नये नियम का पालन
करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने हवाई यात्रा के लिए कुछ नये नियम बनाए हैं, जिनका पालन हर यात्री को करना होगा. नये नियमों के मुताबिक, सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके साथ ही हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना भी अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति को हवाई यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है. साथ ही आने जाने वाले सभी यात्रियों का एयपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा. किसी भी संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्ति को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊः जानिए, गुरुवार को क्या हैं सब्जियों, फलों और अनाज के दाम
उड्डयन मंत्रालय द्वारा 25 मई से घरेलू उड़ान के लिए विमान सेवा शुरू होने की अनुमति मिलने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथारिटी से जुड़े अधिकारियों का आना शुरू हो गया है. साथ ही साथ निजी विमान कंपनियों से जुड़े कर्मचारी भी एयरपोर्ट पर पहुंचने लगे हैं. एयरपोर्ट में लगातार साफ सफाई का काम भी चल रहा है और सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है.