ETV Bharat / state

लखनऊ: जिले में सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा शुरू

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को कम करने के लिए लगातार जिला प्रशासन प्रयासरत है. इसी के तहत अब जिले में सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा शुरू की गई है. अब एक फोन आने पर संबंधित क्षेत्र में सैनिटाइजेश किया जाएगा.

etv bharat
बैठक
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 10:48 PM IST

लखनऊः प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार उफान पर हैं. जिला प्रशासन इनको थामने का हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी सिलसिले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को देर शाम अधिकारियों संग बैठक की और तमाम दिशा-निर्देश जारी किए. इस दौरान डीएम ने बताया कि जिले में सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा शुरू की गई है. अब कोई एक फोन करके अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करवा सकता है.

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि अभी तक 14908 कोविड रोगी होम आइसोलेशन की अवधि को पूरा कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विभिन्न कोविड अस्पताल में भर्ती L1, L2, और L3 के रोगी जो ठीक हो चुके हैं उनसे जिला प्रशासन फीडबैक लेने की तैयारी कर रहा है. जिला प्रशासन इन सभी फीडबैक से यह जानने की कोशिश करेगा कि इनको किस प्रकार का उपचार मिला और किसी प्रकार की कमी तो नहीं हुई.

सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा शुरू
अभिषेक प्रकाश ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा की शुरुआत कर रहा है. इसमें जिला प्रशासन एक नंबर जारी करेगा. इस नंबर पर लोग सैनिटाइजेशन के लिए कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा यदि किसी के घर के आस-पास कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया और उनके पास उस व्यक्ति की पूर्ण जानकारी है तो जारी किए गए नंबर पर जानकारी दे सकते हैं.

कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर क्रियाशील
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर निरंतर होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 5365 होम आइसोलेशन रोगियों को कंट्रोल रूम से कॉल की गई और उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई गई.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जानकारी दी कि अधिकतम 12 घंटे के अंदर जिस एरिया में कोविड संक्रमित मिलेगा वहां सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को कराया जाएगा. इसके साथ-साथ जियो टैगिंग के माध्यम से सैनिटाइजेशन की ग्राउंड रियलिटी भी चेक की जाएगी.

लखनऊः प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार उफान पर हैं. जिला प्रशासन इनको थामने का हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी सिलसिले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को देर शाम अधिकारियों संग बैठक की और तमाम दिशा-निर्देश जारी किए. इस दौरान डीएम ने बताया कि जिले में सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा शुरू की गई है. अब कोई एक फोन करके अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करवा सकता है.

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि अभी तक 14908 कोविड रोगी होम आइसोलेशन की अवधि को पूरा कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विभिन्न कोविड अस्पताल में भर्ती L1, L2, और L3 के रोगी जो ठीक हो चुके हैं उनसे जिला प्रशासन फीडबैक लेने की तैयारी कर रहा है. जिला प्रशासन इन सभी फीडबैक से यह जानने की कोशिश करेगा कि इनको किस प्रकार का उपचार मिला और किसी प्रकार की कमी तो नहीं हुई.

सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा शुरू
अभिषेक प्रकाश ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा की शुरुआत कर रहा है. इसमें जिला प्रशासन एक नंबर जारी करेगा. इस नंबर पर लोग सैनिटाइजेशन के लिए कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा यदि किसी के घर के आस-पास कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया और उनके पास उस व्यक्ति की पूर्ण जानकारी है तो जारी किए गए नंबर पर जानकारी दे सकते हैं.

कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर क्रियाशील
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर निरंतर होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 5365 होम आइसोलेशन रोगियों को कंट्रोल रूम से कॉल की गई और उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई गई.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जानकारी दी कि अधिकतम 12 घंटे के अंदर जिस एरिया में कोविड संक्रमित मिलेगा वहां सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को कराया जाएगा. इसके साथ-साथ जियो टैगिंग के माध्यम से सैनिटाइजेशन की ग्राउंड रियलिटी भी चेक की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.