आगरा: जिले में नगर निगम के बाहर सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांग और उत्पीड़न को लेकर हंगामा किया. हंगामा करने वाले सफाई कर्मचारियों का कहना था कि ठेकेदार और आउटसोर्सिंग कंपनियां सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रही हैं. इसको लेकर लगातार शिकायत और मांग की गई है मगर, 200 से ज्यादा सफाई कर्मचारी हैं जिनका अभी तक पीएफ नहीं दिया गया. इस दौरान गोबर चौकी क्षेत्र के राजीव नगर की महिलाएं भी नगर निगम सदन के बाहर पहुंच गई. महिलाओं ने हंगामा किया. महिलाओं की बस्ती में सड़क और गलियां बनाने की मांग है. नगर निगम अधिकारियों ने समझाकर शांत किया.
बता दें कि नगर निगम की ओर से टोरंट पावर की मनमानी को लेकर विशेष सदन बुलाया गया था. नगर निगम सदन में आगरा महापौर नवीन जैन के साथ ही नगर निगम अधिकारी और पार्षद टोरंट पावर की कारगुजारी पर चर्चा कर रहे थे. तभी सफाई कर्मचारी सदन के बाहर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान सफाईकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की.
सफाई कर्मचारियों का हो रहा शोषण
सफाई कर्मचारी नेता गौरव वाल्मीकि ने बताया कि, सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. आउटसोर्सिंग फर्म और ठेकेदार की ओर से जो पीएफ काटा जाता है. वह भी कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है. लगातार अधिकारियों से शिकायतें कर रहे हैं. 200 से ज्यादा सफाई कर्मचारी हैं. जिनका अभी तक पीएफ नहीं दिया गया. करीब दो करोड़ रुपए रोके हुए हैं. सफाई कर्मचारी ने कहा कि, जब मैंने लोन लिया था. तब किस्त पांच हजार रुपए थी. जिसे बढ़ाकर आठ हजार रुपए कर दिया. प्रदर्शन को लेकर कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा ऐसे ही विरोध जारी रखेंगे.
करेंगे सुनवाई न होने पर धरना प्रदर्शन
इस दौरान गोबर चौकी के राजीव नगर की स्थानीय महिला सीमा ने बताया कि आधी रोड बना दी गई है. बाकी में पानी भरा हुआ है. घरों में पानी भर रहा है. कोई सुनवाई करने वाला नहीं है. लगातार हम लोग भटक रहे हैं. बच्चे और बुजुर्ग सभी परेशान हैं. स्थानीय महिला गुड्डी ने बताया कि हम दो माह से भटक रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि अधिकारियों ने अभी बात की है और आश्वासन दिया है कि वहां आकर देखेंगे. महिलाओं ने बताया कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो महापौर के घर के बाहर धरना देंगे. सदन के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- 5 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कमर्चारियों ने किया धरना प्रदर्शन