लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों की जन समस्याएं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सुनी और इन समस्याओं को लेकर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए. वहीं महिला सुरक्षा से संबंधित समस्याओं पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के लिए निर्देश सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दिए.
दरअसल, राजधानी के सरोजनी नगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में संपंन्न हुआ. इस समाधान दिवस का मुख्य विषय रहा कि महिलाओं को किस तरह न्याय और उनके अधिकारों को दिलाया जा सके. साथ ही मुख्य बिंदु यह रहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सारी योजनाएं जो महिलाओं के अधिकारों के लिए बनाई गई हैं, इसके बारे में किस तरह से अवगत कराया जा सके.
महिलाओं के लिए सरकार द्वारा क्या-क्या योजनाएं चलाई जा रही हैं और उनके लिए कौन-कौन से टोल फ्री नंबर चलाए गए हैं. जिस पर वह अपनी बात को रख सकती हैं, जिससे महिलाओं को पूरी तरह सरकार की चलाई गई योजनाओं का लाभ मिल सके. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए तहसील में अलग-अलग स्टॉल लगाया गया, जिससे महिलाओं को योजनाओं की जानकारी मिल सके और फॉर्म कैसे प्राप्त करना हैं, कैसे फॉर्म को भरना है इसकी भी जानकारी मिल सके.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर बात की जाए तो सबसे महत्वपूर्ण रोल में पुलिस आगे आती है, जिसको लेकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है. महिला हेल्प डेस्क को इस तरह बनाया जाए, जहां पूरी तरह साफ-सफाई और पेयजल की सुविधा हो. पीड़ित महिलाओं की पूरी बात सुनी जा सके, जिससे उनकी बातों को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की जा सके.