लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह यादव साजन के खिलाफ मंगलवार को क्षत्रिय महासभा और सपा समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी गजेंद्र सिंह राजावत को सपा कार्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने अंदर ले जा कर पीटा है. उन्हें गौतम पल्ली थाने की पुलिस छुड़ाकर बाहर लाई.
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार की दोपहर अजब नजारा देखने को मिला. जहां लाल टोपी लगाए कुछ लोग पहुंचे और समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह यादव साजन के खिलाफ नारे लगाने लगे. पार्टी के सुरक्षाकर्मियों ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और सुनील सिंह यादव के उस बयान की निंदा करने आए हैं जिसमें उन्होंने क्षत्रिय समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों की सुरक्षाकर्मियों के साथ भिड़ंत हो गई और सुरक्षाकर्मी उन्हें पीटते हुए पार्टी कार्यालय के अंदर लेकर चले गए. शिकायत के बाद लगभग 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों के कब्जे से उन्हें छुड़ाकर गौतम पल्ली पुलिस थाने ले गए. सुरक्षाकर्मियों की ज्यादती का शिकार हुए सपा नेता ने बताया कि वह समाजवादी छात्र सभा का पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हैं और क्षत्रिय होने के नाते अखिलेश यादव से मिलकर अपनी बात कहने आये थे.