लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के अपने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसका मुख्य मकसद यह है कि जिस तरह से प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण फैला था, ऐसे में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जनता की समस्याओं के बीच समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जाकर जनता की समस्याओं को दूर करें, इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विकास यादव ने समाजवादी रसोई का संचालन किया, जो राजधानी के सभी अस्पतालों में जाकर मरीजों और तीमारदारों के बीच भोजन वितरित करने का काम कर रही है.
ऑक्सीजन से लेकर भोजन तक का किया जा रहा वितरण
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता विकास यादव ने कहा कि जिस तरह से कोविड-19 संक्रमण के समय पूरे प्रदेश में लॉकडाउन था, ऐसे में मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों को खाने-पीने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. मरीजों और तीमारदारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस समाजवादी रसोई का शुभारंभ किया गया, जिसके माध्यम से खाने के पैकेट के साथ-साथ ऑक्सीजन के सिलेंडर भी वितरित किए गए.
इन स्थानों पर खाने का होता है वितरण
सपा नेता विकास यादव का कहना है कि समाजवादी रसोई में बनने वाले खाने को राजधानी लखनऊ के सभी प्रमुख चिकित्सालयों में बांटा जाता है. इसमें मेडिकल कॉलेज, डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर और बलरामपुर हॉस्पिटल प्रमुख हैं, जहां मरीजों और तीमारदारों के बीच सुबह शाम खाने का वितरण किया जाता है, ताकि इन तीमारदारों को भूखे पेट न सोना पड़े.
इसे भी पढ़ें: सपा ने जारी किया चुनावी सॉन्ग, 'अखिलेश बिन अब लखनऊ अच्छा नहीं लगता'
बताते चलें कि पूरे प्रदेश और देश में चले लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना अस्पतालों में मरीजों के साथ रह रहे तीमारदारों को हुआ है. लॉकडाउन के कारण सारी दुकानें बंद थी. ऐसे में यह समाजवादी रसोई इन तीमारदारों के लिए वरदान साबित हुई.