लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार को घेरने के लिए एक बड़ी रणनीति बनाई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रणनीति (Akhilesh Yadav strategy) बनाई है कि सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने और सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए वह महिला उत्पीड़न सहित अन्य बड़े मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए अखिलेश यादव जिलों का भी दौरा करेंगे और सपा संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे.
समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के निर्वाचन के बाद अखिलेश यादव एक बार फिर जोश और उत्साह में हैं. यह उनकी तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हुई है. प्रदेश अध्यक्ष के पद का निर्वाचन भी हो चुका है. नरेश उत्तम पटेल को समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया है. निकाय चुनाव के अलावा सबसे बड़ा टारगेट समाजवादी पार्टी के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव है. ऐसे में जनता के मुद्दों को उठाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ हमलावर होने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक बेहतरीन रणनीति तैयार करने का काम किया है.
सपा नेताओं का कहना है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान हो रही तमाम तरह की घटनाओं में पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है. कानून व्यवस्था का मुद्दा हो या महिला उत्पीड़न का मुद्दा, कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो पाई है. इसके अलावा कई विभागों में भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी जिलों में होने वाली घटनाओं पर सरकार को घेरने के लिए सड़क से लेकर सदन तक घेरने की रणनीति बनाई है. जिसके अंतर्गत जिले में महिला उत्पीड़न कानून व्यवस्था, किसानों की आत्महत्या या कोई बड़ा मुद्दा होगा, वहां पहुंचकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जांच करेगा और बड़े स्तर पर सरकार को घेरने के लिए धरना प्रदर्शन करेगा. साथ ही, संबंधित घटनाओं की जांच के बाद एक ज्ञापन राज्यपाल को भी देने की योजना बनाई गई है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार काम कर रही है. पार्टी के स्तर पर संगठन बनाने का काम जारी है. निकाय चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी का जिला स्तर पर पूरा संगठन तैयार कर लिया जाएगा. जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर और प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. इसके बाद जिला स्तर पर होने वाली तमाम घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता संघर्ष करने का काम करेंगे और सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे. 2024 के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तैयारी कर रही है. जनहित से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर सरकार पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हमलावर होंगे और जनता को न्याय दिलाने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: MLC चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने की 4 नेताओं पर कार्रवाई, दिखाया बाहर का रास्ता