लखनऊ: समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आर्थिक और राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई और मुहर भी लगी. पार्टी ने फैसला लिया है कि 23 मार्च को तहसील स्तर पर प्रदेश भर में सभी कार्यकर्ता साइकिल यात्रा निकालेंगे. वहीं 2022 में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से हर माह की 22 तारीख को तहसील स्तर पर 22 मुद्दों को लेकर साइकिल यात्रा और धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया गया है. कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. यह जानकारी समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दी.
2022 में यूपी में बनेगी सपा की सरकार
सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि 2022 में हम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे. भारतीय जनता पार्टी जनता को गुमराह कर वोट लेती है, इसीलिए हम जनता के बीच जाएंगे और समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां और भाजपा की नाकामियां बताएंगे.
बीजेपी ने संविधान का बनाया मजाक
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में भाजपा ही देश है और देश ही भाजपा है. भाजपा ने संविधान का मजाक बनाकर रख दिया है. उसके लिए संविधान के कोई मायने नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सदन में गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं कि देश में एनआरसी लागू होगा. प्रधानमंत्री कहते हैं कि एनआरसी लागू नहीं होगा. राष्ट्रपति कहते हैं कि एनआरसी लागू होगा, तो बताइए कि देश में सबसे बड़ा कौन है.
दिल्ली दंगों के लिए बीजेपी जिम्मेदार
राजेंद्र चौधरी ने दिल्ली दंगों के लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस दंगे के लिए जिम्मेदार है. प्रदेश में जो भी विकास हुआ, वह वर्ष 2012 से 2017 के बीच हुआ. इस सरकार में कोई विकास नहीं हुआ. इस सरकार में दो समिट हुईं. मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' लागू होगा, लेकिन आज तक जनपद में कोई भी उद्योग स्थापित नहीं हुआ है.
यूपी में चल रहा 'गुंडाराज'
लखनऊ में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में हुए दंगों के आरोपियों से रिकवरी के अध्यादेश पर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जो हाई कोर्ट बोलता है, जो सुप्रीम कोर्ट बोलता है, उसे हटा यहां पर गुंडाराज चल रहा है. यहां पर कोई शासन है? हिंदुस्तान से अलग कानून की व्यवस्था उत्तर प्रदेश में है.
जनसंख्या नियंत्रण कानून के प्रस्ताव पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि अभी यह बिल आने दो, हमें अध्ययन करने दो, उसके बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा. हम सीएए और एनपीआर के विरोध में शुरू से हैं और लगातार एनपीआर का विरोध करते रहेंगे.
आजम खां के खिलाफ गलत तरीके से की गई कार्रवाई
सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भाजपा पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सुनियोजित ढंग से कार्रवाई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी के सांसद आजम खां पर गलत तरीके से कार्रवाई कर उन्हें जेल में रखा गया है. शिक्षा के लिए उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी बनाई, वही बीजेपी को खटक रही है.
ये भी पढ़ें: सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हुआ मंथन